चिकन करी (Chicken kari recipe in hindi)

Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
IN

चिकन करी (Chicken kari recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 सर्विंग्स
  1. 1 1/2 किलोफ्रेश चिकन
  2. 1/2 किलोप्याज़
  3. 250 ग्रामटमाटर
  4. 4 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 2 चम्मचसाबुत जीरा
  6. 2 चम्मचनमक, 3 चम्मच लालमिर्च पाउडर,1 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 2 इंचअदरक और 2 लहसुन की गांठ
  8. 100 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चिकन को साफ़ करके धोके सारा पानी निकलकर रख ले

  2. 2

    अब प्याज और टमाटर को बारीक़ काट ले

  3. 3

    साबुत मसाले लहसुन और अदरक को मिक्सर में बारीक़ पेस्ट बना ले

  4. 4

    अब कढ़ाई को गैस पर रखे गैस चालू करे तेल डाले तेल गरम होने पर 1/2 चम्मच जीरा डाले कलर चेंज होने पर प्याज डालकर गोल्डन फ्राई करे फिर मसाले वाला पेस्ट डाले और मिक्सर जार में थोड़ा पानी डालकर लगे हुए मसाले को भी कढ़ाई में डाले फिर हल्दी लालमिर्च पाउडर डालकर तेल छोड़ने तक मसाले को भुने फिर गरम मसाले को डाले और साथ ही चिकन को डालकर भुने 10 -15 मिनिट तक अब टमाटर डाले और नमक भी डालकर 5-7 मिनिट और भुने

  5. 5

    जब तक चिकन भुनता हे दूसरे साइड वाले गैस पर 3 गिलास पानी उबल लें

  6. 6

    पानी उबालने पर चिकन में डाले और चिकन को 20-25 मिनिट तक ढककर पकाये

  7. 7

    बिच बिच में चेक करते रहे चिकन पक जाने पर गैस ऑफ करे हरे धनिये डालकर मिला करे और सर्व करे रोटी और चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
पर
IN

कमैंट्स

Similar Recipes