बनारसी टमाटर की चाट (Banarasi tamatar ki chaat recipe in hindi)

Bharti Varshney
Bharti Varshney @cook_9692995

बनारसी टमाटर की चाट (Banarasi tamatar ki chaat recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6उबले हुए आलू
  2. 6-7टमाटर
  3. 2-3हरी मिरच बारीक कटी
  4. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचछोटी भूना जीरा पाउडर
  7. 1 चुटकीहीग
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. 1-1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. 3-4 छोटी चम्मचदेशी घी
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  14. सफेद नमक स्वादानुसार
  15. 1 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  16. 1 चम्मचइमली की मीठी चटनी
  17. 1प्याज बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को बारीक काट ले| एक कडाही मे 2 चम्मच घी डाले गरम करे जीरा डाल कर चटकाये कटी हुई हरी मिर्च डाले, कटे हुये टमाटर डाले नमक डाले 4-5 मिनट के लिए ढक कर पकाये |

  2. 2

    टमाटर को बहुत अच्छे से दबा दबा कर पकाना है जब तक वो गल ना जाये जब टमाटर पक जाये तब उसमे मसाले डाले,धनिया पाउडर, हलदी, लाल मिर्च, गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिला ले 2-3 मिनट तक ढक कर पकाये |

  3. 3

    उबले हुये आलू को अच्छे से बारीक मसल ले |

  4. 4

    टमाटर मे अब बाकी के मसाले डाले भूना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक,चाट मसाला डाल कर अच्छे से मिला ले 1 कप पानी डाले 2 मिनट तक ढक कर पकाये |

  5. 5

    2 मिनट के बाद आलू डाले टमाटर और आलू को अच्छे से मिला ले 1-2 मिनट तक ढक कर पकाये 2 मिनट बाद चलाये और 2 छोटी चम्मच घी और हरा धनिया डाल कर मिला ले |

  6. 6

    1 चम्मच इमली के गूदे मे 2 चम्मच चीनी डाल कर पका ले इमली की मीठी चटनी तैयार |

  7. 7

    चाट को बाउल निकाले इमली की चटनी, कटा हुआ प्याज और हरा धनिया डाल कर सर्व करे |टमाटर की बनारसी चाट तैयार |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Varshney
Bharti Varshney @cook_9692995
पर

कमैंट्स

Similar Recipes