मंदा पिता (Manda pitha recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @cook_11874768
Odisha

अपनी माँ से मैंने बहत कुछ सीखी हे पर सबसे पहले जो डिश बनानी सीखी हे वह हे मंदा पिता (ओडिशा की ट्रेडिशनल डिश माँ बहुत बनाती थी क्यों की मुझे बहत पसंद हे माँ जब भी बनाती थी कहती थी आजाओ मेरे पास बैठकर बनाना सिख लो ससुराल में माँ साथ नहीं जाएगी बनाकर खिलने को तो में भी अच्छे बच्चों के तरह माँ के पास बैठकर धीरे धीरे सिख गयी कम उम्र में शादी हुई थी तो ज्यादा कुछ बनाना नहीं अति थी मुझे इसीलिए तने भी सुनती थी बहत तो एक बार ससुराल से सारे लोग कहीं घूमने गए थे में अकेली घर पर थी तो मैंने सरप्राइज देने को सोची हमेशा मुझे सब तना मरते हैं अज्ज कुछ खास बनाउंगी और सबको खुस करुँगी और माँ की सिख याद करते हुए अकेले मंदा पिता बनाई सब जब रात को घर लौटे तब किसीको यकीं ही नहीं हुआ की इतनी अच्छी पिता मैंने बनाई हे वह भी अकेली और सबने बहत ही तारीफ की उसदिन मुझे एहसास हुई की माँ की दी हुई सिख कभी बेकार नहीं होती माँ की हर बात निराली हे माँ की हर बात में बचे के लिए आशीर्वाद भरा होता हे लव यू बौ (ओड़िआ में हम माँ को बौ कहते हैं)

मंदा पिता (Manda pitha recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

अपनी माँ से मैंने बहत कुछ सीखी हे पर सबसे पहले जो डिश बनानी सीखी हे वह हे मंदा पिता (ओडिशा की ट्रेडिशनल डिश माँ बहुत बनाती थी क्यों की मुझे बहत पसंद हे माँ जब भी बनाती थी कहती थी आजाओ मेरे पास बैठकर बनाना सिख लो ससुराल में माँ साथ नहीं जाएगी बनाकर खिलने को तो में भी अच्छे बच्चों के तरह माँ के पास बैठकर धीरे धीरे सिख गयी कम उम्र में शादी हुई थी तो ज्यादा कुछ बनाना नहीं अति थी मुझे इसीलिए तने भी सुनती थी बहत तो एक बार ससुराल से सारे लोग कहीं घूमने गए थे में अकेली घर पर थी तो मैंने सरप्राइज देने को सोची हमेशा मुझे सब तना मरते हैं अज्ज कुछ खास बनाउंगी और सबको खुस करुँगी और माँ की सिख याद करते हुए अकेले मंदा पिता बनाई सब जब रात को घर लौटे तब किसीको यकीं ही नहीं हुआ की इतनी अच्छी पिता मैंने बनाई हे वह भी अकेली और सबने बहत ही तारीफ की उसदिन मुझे एहसास हुई की माँ की दी हुई सिख कभी बेकार नहीं होती माँ की हर बात निराली हे माँ की हर बात में बचे के लिए आशीर्वाद भरा होता हे लव यू बौ (ओड़िआ में हम माँ को बौ कहते हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ५०० ग्रामसूजी/राइस फ्लौर
  2. 1ग्रेटेड नारियल
  3. २०० ग्रामचीनी/ गुड़
  4. १/४ चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक कढाई में १ लिटर पानी बॉईल करें हाफ चम्मच नमक डाले पानी उबलने लगे तो उसमे धीरे धीरे सूजी मिक्स करें और स्टिक चलाते रहे जब सारा सूजी मिक्स हो जाये तब ५ मिनिट तक पकाते रहे जब सूजी ड्राई हो जाये आटा बन जाये तब गैस ऑफ करदे और ठंडा होने दे

  2. 2

    फिर स्टाफिंग रेडी करें मीठा स्टाफिंग के लिए नारियल और चीनी/गुड़ को मिक्स करके फ्राई करले और इलाइची पाउडर मिक्स करले मैंने बिना फ्राई किये स्टाफिंग की हे

  3. 3

    अब स्टाफिंग रेडी हे फिर सूजी का आटा को हाथों को चिकना करके अच्छेसे मल लीजिये फिर रोटी के लोई जैसे लोई बनाले उस लोई को हाथों से चपटा करें बिच में स्टाफिंग भरे चारो तरफ से बंद करके स्टीमर से स्टीम करले अब रेडी हो गया मंदा पिता

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @cook_11874768
पर
Odisha
A busy mom who always want to innovate new dishes for her kids & want to create her own identity throughout cookpad
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes