पनीर परचा (Paneer parcha recipe in hindi)

Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282

#vw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. ग्रेवी के लिए
  2. 1 कपप्याज का पेस्ट
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1 कपटोमेटो प्यूरी
  5. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  6. 1/2 कपदही
  7. 3 चम्मचतेल
  8. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 2 चम्मचकाजू पेस्ट
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/8 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 4लौंग
  15. 2इलाइची
  16. 1/4 कपक्रीम
  17. 1 चम्मचमक्खन
  18. 3/4 चम्मचनमक
  19. पनीर परचा के लिए
  20. 200 ग्रामपनीर
  21. 2 चम्मचतेल
  22. 1बारीक़ कटी हरी मिर्च
  23. 1 चम्मचकसा हुआ अदरक
  24. 1/4 कपकसी हुई गाजर
  25. 1 चम्मचकसा हुआ लहसुन
  26. 1प्याज बारीक़ कटा
  27. 1/4 चम्मचनमक
  28. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  29. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  30. 1/4 चम्मचचिली फ्लेक्स
  31. 2 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पनीर को बीच से 2 स्लाइस में काटें

  2. 2

    पनीर परचा के लिए कड़ाही में 1 चम्मच तेल गर्म करें

  3. 3

    हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालें

  4. 4

    प्याज डालकर घीमी आंच पर भूनें

  5. 5

    गाजर डालकर मिलाएं

  6. 6

    चिली फ्लेक्स छोड़कर सारे मसाले और नमक मिलाएं

  7. 7

    पानी डालकर मैशर से हल्का मैश करें

  8. 8

    मिश्रण ठंडा होने पर पनीर के एक स्लाइस पर फैलाकर उसके ऊपर पनीर की दूसरी स्लाइस रखें जैसे सैंडविच में रखते हैं

  9. 9

    तैयार पनीर के दोनों तरफ हल्का सा नमक और चिली फ्लेक्स छिड़कें

  10. 10

    ग्रिलिंग पैन को गर्म करके बचा हुआ तेल लगाकर चिकना करें और तैयार पनीर परचा को दोनों तरफ से ग्रिल करें

  11. 11

    बीच से काटकर 2 भाग करें

  12. 12

    ग्रेवी के लिए कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा,लौंग और इलाइची डालें

  13. 13

    अदरक लहसुन का पेस्ट और प्याज डालकर 5 मिनट भूनें

  14. 14

    टमाटर प्यूरी डालकर 3-4 मिनट पकाएं

  15. 15

    नमक और सारे मसाले मिलाकर 2 मिनट भूनें

  16. 16

    फेंटा हुआ दही,काजू पेस्ट और क्रीम डालकर तेल छोड़ने तक भूनें

  17. 17

    टोमेटो सॉस और 1 चम्मच कसूरी मेथी मिलाएं

  18. 18

    मक्खन मिलाकर गैस बंद कर दें

  19. 19

    सर्विंग बाउल में ग्रेवी निकालकर तैयार पनीर परचा डालें

  20. 20

    बची हुई कसूरी मेथी डालें और नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282
पर

कमैंट्स

Similar Recipes