वेजिटेबल मोती पुलाव (Vegetable Moti Pulao recipe in hindi)

Harminder Kaur Sethi
Harminder Kaur Sethi @cook_12688480

#VW
पोस्ट-४

वेजिटेबल मोती पुलाव (Vegetable Moti Pulao recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#VW
पोस्ट-४

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०  मिनट्स
४-६ सर्विंग
  1. 500 ग्राम बासमती चावल
  2. 100 ग्राम पनीर
  3. 1/2 कप कटी बीन्स
  4. 1 कप मटर
  5. 1/2 कपकटी गाजर
  6. 1/2 कप कटी गोभी
  7. 1 कप काटा हुआ आलू
  8. 1/2 कपन्यूट्री
  9. 1प्याज़ लम्बा कटा हुआ
  10. 2छोटे कटे टमाटर
  11. 1तेज़ पत्ता
  12. 1 चम्मच जीरा
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. 1 चम्मच लाल मिर्च
  15. 1 चम्मच अदरक लहुसन पेस्ट
  16. 2 छोटी इलाईची
  17. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  19. 1 चम्मच काजु पेस्ट
  20. २ चम्मचतेल
  21. 1 चम्मचहरी धनियां

कुकिंग निर्देश

४०  मिनट्स
  1. 1

    चावल को अछे से धो कर २० मिनट के लिए भीगा रहने दें।

  2. 2

    कड़ाही में घी गर्म करें और तेज़ पत्ता,छोटी इलाईची डाल कर गंध आने पर प्याज़, अदरक लहुसन की पेस्ट डाल कर भूनें।

  3. 3

    सुनहरी होने पर लालमिर्च,नमक और हल्दी डालकर कुछ देर भूनें।

  4. 4

    टमाटर डाल कर भूनें।

  5. 5

    अछे से मैश होने पर सारी सब्ज़ियां डाल कर 5 मिनट के लिये भूनें।चावल डाल दें और जितने कप चावल हैं उस से दुगना पानी डाल कर,धीमी आंच पर 20मिनट के लिए पकाएं।न्यूट्री को पहले पानी में १५ मिनट के लिये भिगो लें।

  6. 6

    एक बाउल में मशेड पनीर,काजू पेस्टऔर कॉर्नफ्लोर डाल कर अच्छे से मिलाएं। छोटी छोटी लोहियां बना लें।

  7. 7

    कड़ाही में तेल गर्म करें और पनीर की लोहिया तल लें।

  8. 8

    सर्विंग बाऊल में चावल डालें।पनीर की लोहियों से सजा दें।गर्म गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harminder Kaur Sethi
Harminder Kaur Sethi @cook_12688480
पर

कमैंट्स

Similar Recipes