स्माइली इडली (smiley idli recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

चावल व सूजी से बनी
#Kkr

शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे + 30 मिनट
2-4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1 कपसूजी/रवा
  3. 1 कपदही
  4. 8-10कढ़ी पत्ता
  5. 1 छोटा चम्मचराई /सरसों
  6. 10-12मूंगफली दाना
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच पालक पेस्ट
  10. 1 बड़ा चम्मच चुकंदर पेस्ट
  11. 1 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

2 घंटे + 30 मिनट
  1. 1

    चावल को साफ पानी से धोकर 2 घंटे के लिए पानी मे भिगोकर रखे ।

  2. 2

    सूजी को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव मे भूने ।

  3. 3

    मूंगफली के दाने मंदी ऑच पर भूने व ठंडा होने पर छिलका उतारकर दरदरा कूटे ।

  4. 4

    चावल मे से पानी निकाल कर पेस्ट बनाए ।

  5. 5

    चावल पेस्ट मे सूजी व नमक मिलाकर फेंटे

  6. 6

    मंदी ऑच पर तड़का पैन मे 2 छोटे चम्मच तेल गर्म करे व राई चटकाए । कढ़ी पत्ता मिलाए ।

  7. 7

    चावल व सूजी के पेस्ट मे तड़का लगाए ।मूंगफली व दही मिलाकर फेटे ।

  8. 8

    15-20 मिनट के लिए ढककर रखे।

  9. 9

    इडली स्टैंड मे चिकनाई लगाए ।

  10. 10

    तेज ऑच पर कुकर मे एक से डेढ गिलास पानी डालकर गर्म करे ।

  11. 11

    चावल -सूजी पेस्ट मे जरूरत अनुसार पानी मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाए व बेकिंग पाउडर मिलाए ।

  12. 12

    पेस्ट को इडली स्टैंड के प्रत्येक खांचे मे भरे

  13. 13

    स्माइली इडली के लिए ऑंखें पालक पेस्ट से व मुंह चुकंदर पेस्ट से बनाए ।

  14. 14

    इडली स्टैंड को गर्म पानी के कुकर मे तेज ऑच पर सीटी निकाल कर भाप मे 12-15 मिनट पकाए ।

  15. 15

    गैस ऑफ करे ।

  16. 16

    पाॅच मिनट बाद कुकर खोल कर चाकू से देखे

  17. 17

    स्माइली इडली,साभंर व नारियल चटनी के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes