खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

Rakhee Tanwani
Rakhee Tanwani @cook_29822375
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामसूजी
  2. 150 ग्रामदही
  3. 1 चम्मचनींबू का रस
  4. 1 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 7-8हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
  10. 10-12करी पत्ते –
  11. 1 चम्मचराई
  12. 1 चम्मचचीनी
  13. 1 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी को छान लें। अब इसमें दही, नमक, हल्दी पाउडर, 1 चम्मच तेल और नींबू का रस डालकर 1 मिनट मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिलाएं और स्मूथ बैटर बना ले (बैटर ना ज्यादा पतला या ना ज्यादा गाढ़ा हो) अब आधे घंटे के लिए बैटर को सेट होने के लिए साइड में रख दे।
    बैटर सेट हो रहा है तब तक आगे की तैयारी करते हैं। पहले एक कटोरे में तेल लगाकर ग्रीस कर ले ताकि तले में ढोकला चिपके नहीं। अब एक कड़ाही में दो कटोरी पानी डाले और स्टैंड रख दें। अब हाई टू मीडियम आंच पर पानी को उबाल आने तक गर्म करें। 

  2. 2

    अब सूजी के बैटर को एक बार चम्मच से और घुमा ले। अब इस बैटर में बेकिंग सोडा डालें और एक छोटी चम्मच पानी डालकर बैटर को 1 मिनट घुमाए। अब आप देखेंगे कि बैटर फुल चुका है अब इसे तुरंत तेल से ग्रीस किए हुए बर्तन में डाले और कढ़ाई में स्टैंड पर इसे रख दें

  3. 3

    अब कढ़ाई के ऊपर ढक्कन ढक्कर 15-20 मिनट पकाएं। तय समय बाद खोलें और चाकू गड़ा कर चेक करें। यदि चाकू साफ निकले तब समझिए ढोकला अच्छी तरह बन चुका है, यदि बैटर चाकू पे चिपक रहा हो तो दो-तीन मिनट और पकाएं। अब बर्तन को बाहर निकाले और थोड़ा ठंडा होने दें। 
    ठंडा

  4. 4

    ठंडा होने के बाद चाकू से मीडियम टुकड़ों में ढोकले को काटे। ढोकला तैयार है अब तड़का लगाने के लिए तड़के वाली पैन में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तब राई, हरी मिर्च (लंबी कटी हुई), कड़ी पत्ते डालकर राई तड़कने तक भूनें। अब चीनी, 1 कप पानी डालकर चीनी घुलने तक पकाएं। अब इस तड़के को ढोकले के ऊपर डाले और हरा धनिया से सजाए।
    ढोकला सर्व करने के लिए तैयार है इसे हरी चटनी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhee Tanwani
Rakhee Tanwani @cook_29822375
पर

Similar Recipes