रंग बिरंगी हींग और बेसन कचौरी (Rang birangi hing aur besan kachori recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#होलीनमकीन
एक महीने तक स्टोर कर सकते है । छोटी - छोटी भूख को शांत करने वाला नमकीन ।

रंग बिरंगी हींग और बेसन कचौरी (Rang birangi hing aur besan kachori recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#होलीनमकीन
एक महीने तक स्टोर कर सकते है । छोटी - छोटी भूख को शांत करने वाला नमकीन ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनट
15-20 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामसूजी
  3. 50 ग्रामतेल /घी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. तलने के लिए तेल (आवश्यकतानुसार)
  6. गुनगुना पानी (आवश्यकतानुसार)
  7. 2 चुटकीहरा रंग (फूड कलर)
  8. 2 चुटकीलाल रंग (फूड कलर)
  9. कचौरी भरावन सामग्री
  10. 125 ग्रामबेसन
  11. 40 ग्रामतेल (बेसन भूनने के लिए)
  12. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  13. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 2 छोटा चम्मचमोटी सौंफ

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनट
  1. 1

    बेसन मे तेल मिलाकर माइक्रोवेव मे 1-1 मिनट करके 4-5 मिनट हल्का सुनहरा होने तक भूने।

  2. 2

    मंदी ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करे व बेसन मिलाकर, लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भूने ।

  3. 3

    मैदा व सूजी को छाने ।

  4. 4

    तीन बड़े चम्मच पानी मे हरा फूड कलर व दूसरी कटोरी मे 3 बड़े चम्मच पानी मे लाल फूड कलर मिलाए ।

  5. 5

    मैदा व सूजी मे नमक व मोयन मिलाए ।

  6. 6

    तीन भाग करे ।

  7. 7

    सफेद भाग को आवश्यकतानुसार गुनगुने पानी से पूरी से थोडा सख्त गूंधे ।

  8. 8

    दूसरे भाग को आवश्यकतानुसार हरे रंग के गुनगुने पानी से सफेद भाग की तरह गूंधे ।

  9. 9

    तीसरे भाग को लाल रंग के गुनगुने पानी से गूंधे ।

  10. 10

    तीनो पर चिकनाई लगाकर 15 मिनट के लिए ढककर रखे ।

  11. 11

    भूने बेसन मे नमक, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ व हींग मिलाए व एक बड़ा चम्मच पानी मिलाकर छोटी - छोटी गोली बनाए ।

  12. 12

    तीनो रंग के गूंधे आटे को अलग - अलग मसलकर चिकना करे ।

  13. 13

    तीनो को अलग - अलग बेलनाकार दे ।

  14. 14

    तीनो को मिलाकर चोटी की तरह गूंथे ।

  15. 15

    गूंथी चोटी को बेलनाकार देकर छोटी लोई तोड़े ।

  16. 16

    हाथ से या बेलन से हल्के हाथ से दबाकर गोलगप्पे के आकार की बेले ।

  17. 17

    किनारे पर से पतला करे । बीच मे बेसन भरावन वाली गोली रखकर चारो ओर से बंद कर गोल आकार दे ।सभी कचौरी इसी तरह तैयार करे ।

  18. 18

    हल्के हाथ से दबाकर फैलाए या बेलन से बेले ।

  19. 19

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करे ।

  20. 20

    मंदी ऑच पर कचौरी डाले, फूलने पर हल्के हाथ से चलाए । एक तरफ हल्का सीकने पर पलटे ।

  21. 21

    उलट-पलट कर हल्का सुनहरा होने तक तले ।

  22. 22

    होली के रंग - बिरंगे त्यौहार पर च रंग बिरंगी कचौरी चटनी व चाय के साथ खाए व खिलाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes