बेसन मसाला फूल मठरी (Besan Masala phool Mathri recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 3 चमचघी
  4. 1 छोटी चम्मचचिली फ्लैक्स
  5. 1 छोटी चम्मचकुटा हुआ जिरा
  6. 1 छोटी चम्मचअजवायन
  7. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचसुखा हुआ कसुरी मेथी
  9. नमक स्वादानुसार
  10. तेल तलने के लिए आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन मे सारे सामग्री लेकर अछेसे मसल मसल कर खास्ता बनाए फिर थंडा पानी के सहायता से आटा गुंथले ध्यान रहे आटा ना ज्यादा गिला हो ना सख्त हो और आटे को ढककर २० मिनिट सेट होने के लिए रख दिजीये

  2. 2

    आटे को दो हिस्सों में बांट लिजिये और एक हिसा ले और चपाती से थोड़ा मोटा बेल लीजिए जितना बड़ा हो सके फिर एक ग्लास्स के सहायता से गोल गोल पुरी जैसे काट लिजिये फिर एक पुरी ले उसको चाकु के सहायता से किनारों पर चिरा लगाले कम से कम ८ चिरा लगाए एक पुरी मे फिर उस कटे हुए किनारों को उंगलीओ से दबाते हुए फुल के पंखुड़ियों का आकार दे

  3. 3

    एसै ही सारे फुल तैयार करले फिर एक कडाई मे तेल गरम करे फिर जितना फुल जगह हो उतनी कडाई मे डालकर धिमी आँच पर दोनों तरफ सेकते हुए कडक होने तक तल लिजीए

  4. 4

    सारे मठरी एसै तलकर बनाए और थंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे मे भरकर महीनों रखे और चाय के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes