क्रिस्पी बेबी कार्न चिली

Namita Jamuar
Namita Jamuar @cook_22328948
Giridih
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबेबी कार्न
  2. 2 चम्मचकार्न फ्लार
  3. 1 चम्मचमैदा
  4. 1/2 चम्मचबलैक पेपर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1प्याज
  9. लहसुन 4 कली
  10. अदरक एक छोटा टुकरा
  11. टोमैटो सोस
  12. चिली सोस
  13. सोया सोस
  14. विनेगर
  15. रिफाइन ऑइल तलने के लिए
  16. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेबी कार्न को दो मिनट तक बायल कर ले फिर ठंडा करके उसमे मैदा, कार्न फलार, नमक और सारे मसाले मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर ले |

  2. 2

    अब कढाई मे तेल गर्म करे और बेबीकार्न फ्राई करे फिर ठंडा करके दुबारा फ्राई कर ले इससे बेबीकार्न ज्यादा क्रिस्पी होगा |

  3. 3

    अब दूसरे पैन को गर्म करे 2 चम्मच तेल डाले, तेल गर्म हो जाने पर सबसे पहले अदरक लहसुन डाले फिर प्याज और उसके बाद शिमला मिर्च डालकर तेज आन्च पर पकाए | अब उसमे नमक ऐड कर सारे सोस और विनेगर डाले फिर 1छोटी चम्मच कार्न फ्लार को पानी मे घोलकर डाले और अब फ्राई किया हुआ बेबीकार्न डालकर मिलाए और एक मिनट तक पकाए | क्रिस्पी बेबीकार्न चिली तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namita Jamuar
Namita Jamuar @cook_22328948
पर
Giridih
Proud to be a Teacher
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes