मशरूम गलौटी कबाब (Mushroom galouti kabab recipe in Hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममशरुम
  2. 4छोटे साइज उबले आलू
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 2 स्पूनचने का आटा
  5. 1बारीक़ कटी प्याज
  6. 2बारीक़ कटी हरी मिर्च
  7. 5-6बारीक़ कटी लहसुन की कली
  8. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  9. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 स्पूनगरम मसाला पाउडर
  11. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 2 स्पूनबारीक़ कटी धनिया पत्ता
  14. 8-10किसमिस
  15. 2 स्पूनतेल
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मशरुम को धो कर उबलते पानी में डाल कर 5मिनट पका ले, उसके बाद इसे बारीक़ काट ले !और प्याज, हरी मिर्च, लहसुन और धनिया पत्ती बारीक़ काट लें !

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर इसमे कटे लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डाल कर भून ले, उसके बाद इसमें बारीक़ कटी मशरुम,और सभी सूखे मसाले डाल कर 3-4मिनट भून कर इसमें पनीर और नमक डाल कर 1 मिनट पका कर गैस बंद कर दे !

  3. 3

    अब एक बाउल में मशरुम का मिश्रण निकाल कर इसमें उबले आलू मैश कर डाल देंगे, उसके बाद इसमें चने का आटा,और धनिया पत्ता डाल कर मिक्स करे,और आटे जैसा गुँथ लें !

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गर्म होने रख दें, अब मिश्रण से छोटे-छोटे कबाब बना कर ऊपर से किसमिस लगा देंगे !अब एक एक करके सारे कबाब को तेल में डाल कर दोनों और से सुनहरा होने तक सेक ले !इसे गरमा गरम सॉस या चटनी के साथ सर्व करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स (2)

Ap Sharma
Ap Sharma @cook_110838656
Bhut badiya ma'am
Itz_abhijeet_909( my insta please follow me to learn me , how to make a delicious dishes )

Similar Recipes