पोटैटो आइसक्रीम (Potato ice cream recipe in hindi)

Sampa Mandal
Sampa Mandal @cook_16153086
West Bengal.
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 Jan ke liye
  1. 2बड़े साइज के आलू
  2. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ गाजर
  3. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ शिमला मिर्च
  4. 3-4हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. 1बड़े साइज के प्याज बारीक कटा हुआ
  6. स्वादानुसार नमक
  7. फ्राई करने के लिए जरूरत के अनुसार तेल
  8. 4आइसक्रीम स्टिक
  9. 3 चम्मचमैदा
  10. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 1 कटोरी ब्रेड क्रम्स
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  17. 2-3 चम्मचबारीक कटा हुआ धनिया पत्ती
  18. 1/2 चम्मच काला नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू का छिलका उतार के बीच में से काट ले और सिक्सटी टु 70% आज तक कुकर में एक या दो सिटी लगने तक बॉयल कर ले। आलू जब ठंडा हो जाए तो के हाथों की सहायता से अच्छी तरह मैस कर ले।

  2. 2

    आप एक कटोरी में आलू बारीक कटा हुआ गाजर बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ प्याज बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ हरी मिर्च नमक लाल मिर्च पाउडर । जीरा पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला चाट मसाला। एक चम्मच कॉर्न फ्लावर। स्वादानुसार नमक डाले और सारी चीजों को हाथों की सहायता से मिक्स कर ले।

  3. 3

    जब सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाए अपने हाथों की सहायता से आलू की मिक्सर से थोड़ा सा लोई लेकर आइसक्रीम के आकार दे और एक आइसक्रीम का स्टिक आलू के मिक्सर के अंदर लगा दे राखी आइसक्रीम की तरह दिखे।

  4. 4

    अभी बाउल में मैदा कॉर्न फ्लावर। नमक। और काला नमक ।(।स्वादानुसार नमक ले) और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हैं एक गाड़ा घोलल बना ले।

  5. 5

    आलू को स्पीक में फिट करने के बाद कर्न फ्लावर और मैदा के घोल में अच्छी तरह डुबो के कोट कर ले। दूसरे कटोरी में रखी हुई ब्रेड क्रम अच्छी तरह कोर्ट कर ले और गर्म ऑयल में दोनों साइड गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह तल लें। और गरमा गरम टोमेटो केचप के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sampa Mandal
Sampa Mandal @cook_16153086
पर
West Bengal.

Similar Recipes