इंस्टेंट कलाकंद (Instant kalakand recipe in hindi

Meenakshi Gilgile
Meenakshi Gilgile @cook_24264599
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट बनाने, सेट होने के लिये 1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 1/2 लीटर दूध
  2. 1-1/2 कप मिल्क पाउडर
  3. 1 कपदूध
  4. 1/2 कपशक्कर
  5. 1 चम्मचपसंदिता एसेंस ऑप्शनल
  6. आवश्यकता अनुसारकेसर पिस्ता बादाम सजावट के लिये
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट बनाने, सेट होने के लिये 1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम खोया/मावा बना लेंगे जिसके लिये आधा लीटर दुधगर्म कर लेंगे अब 1 चम्मच निंबु का रस मिलाकर दूध फाड लेंगे फटा दूध छानकर 2 बार साफ पानी से धो के फिर छान लेंगे ताकी निंबु का खट्टा पन पूरी तरह से निकल जाये

  2. 2

    एक पॅन मे 2 चम्मच घी डालकर धीमी आंच पर रखेंगे,इसमे बचा हुआ दूध और मिल्क पाउडर मिला लेंगे अच्छी तरह से गाढा होने देंगे,अब बनाया हुआ मावा इसमे ऍड कर लेंगे साथ ही शक्कर और अपना पसंदिता एस्सेन्स(ऑपशनल) भी मिला ले और एक ट्रे या गेहरी प्लेट मे घी ग्रीस कर सारा मिश्रण डाल देंगे

  3. 3

    सजावट के लिये प्लेट पर केसर बादाम पिस्ता बारीक काटकर पसार दे और सेट होने के लिये फ्रीज मे 1 घंटा छोड दे

  4. 4

    फ्रीज से निकालकर सर्व करे दानेदार हलवाई से बेहतर कलाकंद तयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Gilgile
Meenakshi Gilgile @cook_24264599
पर

Similar Recipes