मैंगो वनीला पुडिंग (Mango vanilla pudding recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आम
  2. 2 गिलास दूध
  3. 4-5 चम्मच जिलेटेन पाउडर
  4. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  5. 5-6पुदीने की पत्ति‍या
  6. 7-8आम के पीस
  7. चीनी स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को धोकर, छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।

  2. 2

    फिर मिक्सी जार में कटा हुआ आम और चीनी डालकर प्यूरी बना लीजिए।

  3. 3

    अब एक बाउल में 1/2 गिलास पानी डालकर गुनगुना कर लीजिए, फिर उसमें 2 चम्मच जिलेटेन पाउडर अच्छी तरह मिलाएँ और आम की प्यूरी में मिला लीजिए।

  4. 4

    अब गिलासों को बाउल में तिरछा (थोड़ा सा झुकाकर) रखेगे। उनमें आम की तैयार प्यूरी चम्मच की सहायता से डाले.. इसी तरह से सारे गिलास तैयार कीजिए (20-25 मिनट के लिए उन्हें इसी तरह से रखे, जिससे मैंगो प्यूरी अच्छी तरह से सेट हो जाए।

  5. 5

    अब एक बाउल में 1/2 गिलास पानी को गुनगुना कर लीजिए उसमे 2 चम्मच जिलेटेन पाउडर 1 चम्मच वनीला एसेंस अच्छी तरह से मिलाकर दूध में मिलाकर हल्का ठंडा कर लीजिए।

  6. 6

    अब तैयार मैंगो प्यूरी वाले सभी गिलासों को सीधा रखकर, इनमें ऊपर 1 चम्मच लगाकर गिलासों me तैयार वनीला मिल्क डालकर 15-20 मिनट तक इसी तरह से सेट होने दीजिए, फिर फ्रिज़ में 2-3 घंटे रखिए।

  7. 7

    फिर आम के पीस और पुदीने की पत्तियों से गार्निश कीजिए।

  8. 8

    ठंडी ठंडी मैंगो वनीला पुडिंग सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes