पनीर मनपसंद (Paneer Manpasand recipe in Hindi)

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190

पनीर मनपसंद (Paneer Manpasand recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपनीर कट किया हुआ
  2. 2प्याज कट करके उबाल लें और मैश कर लें
  3. 3टमाटर कट करके उबाल लें और मैश कर लें
  4. 2हरी मिर्च कटी
  5. 1 कटोरी ताज़ा दही
  6. 2तेज पत्ता
  7. 6-7काली मिर्च के दाने
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1"दाल चीनी
  10. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. लाल मिर्च स्वादनुसार
  13. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुक्कर में धी डालें गरम होने पर तेज पत्ता डालें, काली मिर्च, बड़ीइलायची, दाल चीनी डालें थोड़ा भून लें अब उबले मैश किये प्याज डालें गोल्डन होने तक भूने फिर टमाटर पेस्ट डालें भूने फिर नमक, लाल मिर्च, सूखा धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालें फिर भूने अब अदरक लहसुन पेस्ट, कटी हरी मिर्च डालें मिक्स करें और अब गैस का फ्लेम कम करके ताजा दही डालकर चलाते रहें ।

  2. 2

    जब पानी सूख जाए ओर धी अलग होने लगे तब पनीर डालें और १/२ गिलास पानी डालें और २ सीटी आने दें ।

  3. 3

    अब कुक्कर खोलें नमक मिर्च चेक कर लें उपर से गरम मसाला डालें, कसूरी मेथी, हरा धनिया डालें और मिक्स करें अब तैयार है आपका गरमा गरम पनीर मनपसंद रोटी या पराठों के साथ सर्व करें 😋👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

कमैंट्स

Similar Recipes