सूजी डोसा पॉकेट (Suji dosa pockets recipe in Hindi)

Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटा चम्मचराई
  8. 1 चुटकीहींग
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा करी पत्ता
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  14. 1/2 कपमटर
  15. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  16. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  17. 1गाजर बारीक कटी हुआ
  18. 1/2 कपबारीक कटा हरा धनिया
  19. 150 ग्रामपनीर
  20. 2आलू उबले हुए
  21. 8-10चीज़ स्लाइस
  22. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में सूजी, दही, काली मिर्च,नमक और १/२ कप पानी को मिलाएं एवं दस मिनट के लिए ढककर रखें।

  2. 2

    एक पैन में १छोटा चम्मच तेल लें। उसमें जीरा, राई और हींग डालें। अब हरी मिर्च, करी पत्ता डालें।इसके बाद प्याज डालें आँच को धीमा रखें।

  3. 3

    अब मटर डालें और चलाएं।प्याज को गुलाबी होने तक भूनें।अब इसमें टमाटर और गाजर डालें फिर इसमें नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च, हल्दी औरअदरक लहसुन पेस्ट डालें,फिर पनीर डालें औरअच्छे से मिलाएं।अब इसे धीमी आंच पर १० मिनट के लिए ढककर पकाएं।इसके बाद उबले हुए आलू इसमें मिलाएं।अब नींबू का रस मिलाएं।और अब इसे ठंडा होने दें।

  4. 4

    अब सूजी के पेस्ट को मिक्सर में डालें, उसमें १/४ कप पानी मिलाएं और पीसकर डोसे का घोल बना लें।इसमें हरा धनिया मिलाएं।

  5. 5

    अब नान स्टिक तवा लें,उस पर सारे डोसे बना के तैयार कर लें।अब एक डोसा लें और उसके बीच में टोमेटो सास लगाए उसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखें फिर उसके ऊपर तैयार मसाला लगाए और पहले दो साइड के किनारे मोड़ें और फिर बाकी दो साइड के किनारे भी मोड़ दें।अब सारे डोसा पाकेट बना लें।तवे पर 2छोटे चम्मच तेल डालें फिर थोड़ी सी राई डालें और सारे डोसा पाकेट को अलट पलट कर सेंक लें।और हरी चटनी या सास के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631
पर

कमैंट्स

Similar Recipes