टिंडा मसाला (Tinda masala recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)

#मील2
#पोस्ट4
मेनकोर्स

टिंडा मसाला (Tinda masala recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#मील2
#पोस्ट4
मेनकोर्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट।
3-4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामटिंडा (चोकोर टुकड़ो में कटा हुआ)
  2. 2-3बड़े प्याज़ (बड़ा, मोटा कटा हुआ)
  3. 3-4बड़ी मिर्ची (मोटी कटी हुई
  4. 2टमाटर (चोकोर टुकड़ो में कटा हुआ)
  5. 2-3 चम्मचतेल
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  12. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1निम्बू का रस
  14. आवश्यकता अनुसार कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले टिंडों को धोकर, छीलकर, टुकड़ो में काट लें।प्याज़, टमाटर और मोटी मिर्ची को भी बड़ा बड़ा काट लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई या पैन में तेल गर्म करें,जीरा डालें, जीरा चटकने के साथ हींग डालें, मोटा कटा हुआ प्याज़ डालें और मध्यम आंच पर 2 से3 मिनट तक भून लें।अब मोटी कटी हुई हरी मिर्च डालें और एक मिनट के लिए और पका लें।

  3. 3

    अब टमाटर डालें और 2 से 3 मिनट तक बीच बीच में चलाते हुए पका लें, अब नमक,हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,मिर्ची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करते हुए 1 मिनट के लिए और भून लें।

  4. 4

    अब गरम मसाला डालकर मिक्स करें, कटे हुए टिंडे डालें और मसाले के साथ अच्छी तरह से चलाते हुए मिक्स कर लें।1/2 कप या जरूरत के अनुसार पानी डालें और पैन को ढककर 4-5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें।

  5. 5

    4-5 मिनट बाद सब्जी को एक बार चला ले और फिर से ढककर 3-4 मिनट के लिए और पकने दें या जब तक टिंडे नरम न हो।

  6. 6

    टिंडे पकने के बाद निम्बू का रस डालें, कसूरी मेथी डालकर मिक्स करें और अंत में हरा धनिया डालकर मिक्स करें और आंच बंद कर दे।

  7. 7

    टिंडा मसाला तैयार, रोटी या प्लेन परांठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स

Similar Recipes