टिंडा मसाला (tinda masala recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. मेरिनेशन के लिए
  2. 500 ग्रामटिंडे
  3. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1/2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 2 चम्मचदही
  8. 1 बड़ा चम्मचस्मोक सरसों का तेल
  9. करी बनाने के लिए सामग्री
  10. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल
  11. 1तेजपत्ता
  12. 1 इंचदालचीनी
  13. 1जावित्री
  14. 2हरी इलायची
  15. 4लौंग
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 4-5लहसुन की कलियां बारीक़ कटी हुई
  18. 2प्याज़ बड़े बारीक़ कटी हुई
  19. 2सूखी साबूत लाल मिर्च
  20. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुए
  21. 1/3लाल मिर्च पाउडर
  22. स्वादनुसारनमक
  23. 2बड़े टमाटर बारीक कटा हुआ
  24. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  25. 1 चम्मच कसूरी मेथी भून कर पीसी हुई
  26. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टिंडे को धोकर छिल कर दो भागों में काट ले मैंने मध्यम आकार के टिंडे लिए है

  2. 2

    कटे हुए टिंडे को एक बॉउल में डाल कर उसमे हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर अदरक लहसुन का पेस्ट,दही और स्मोक सरसों का तेल (सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा करके) अब सबको अच्छी तरह मिला कर ढक कर10 से 15 मिनट के लिए रख देंगे

  3. 3

    गैस चालू कर कुकर में सरसों का तेल डाल कर स्मोक आने तक गर्म करें जिससे सरसो का कच्चापन चला जाये,आँच धीमी करके इसमें तेजपत्ता, दालचीनी, जावित्री, छोटी इलायची, लौंग और जीरा डाल कर भून लें, अब बारीक़ कटी लहसुन की कलीया डाल दें भून लें जब तक कि इसका कच्चापन ना चला जाये, प्याज़ और सूखी लाल मिर्च डाल देंगे प्याज़ सुनहरा होने तक भून लें, हरी मिर्च डाल देंगे नमक,लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले भून लें,

  4. 4
  5. 5

    टमाटर डाल दे मिश्रण को तब तक भूने जब तक तेल ऊपर ना जाये या टमाटर साफ्ट ना हो जाये, अब मेरिनेट किया हुआ टिंडा डाल देंगे और इसे मसाले में मिला कर 3 से 4 मिनट भून लेंगे अब कसूरी मेथी और गरम मसाला,कसूरी मेथी डाल कर अच्छे से मिला देंगे, एक कप पानी डाल कर एक उबाल आने देंगे कुकर का ढक्कन लगाकर मीडियम आँच पर 2 सिटी लगाएंगे, आँच धीमी करके 2 सिटी और लगाएंगे गैस बंद कर देंगे कुकर को ठंडा होने देंगे

  6. 6
  7. 7

    ठंडा होने पर कुकर खोल लेंगे चेक कर लेंगे टिंडे पके है कि नही....टिंडे पक गए है

  8. 8

    तैयार है मसालेदार टिंडे इसे हरी धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व करें रोटी पराठे चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes