आलू अंडा करी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. अंडा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  2. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  3. 1 /2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटी चम्मचपाव भाजी मसाला
  5. 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला
  6. 1 कपदूध
  7. 4-5आलू उबले हुए
  8. 1 छोटी कटोरी कॉर्न
  9. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 20 ग्रामपनीर किसा हुआ
  12. 1क्यूब बटर
  13. करी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  14. 2टमाटर का पेस्ट
  15. 2प्याज़
  16. 3कलियाँ लेहसुन
  17. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  18. 1तेज़ पत्ता
  19. 1बड़ी इलायची
  20. 1" दाल चिन्नी
  21. 2 टेबल स्पूनकाजू का पेस्ट
  22. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  23. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  26. 1 छोटी चम्मचपाव भाजी मसाला
  27. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  28. जरूरत अनुसारतलने के और बघार के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम अंडे की स्टाफइंग रेडी करेंगे इसके लिए हम पैन मै 2 टेबल स्पून बटर डालेंगे और क्रश किया हुआ कॉर्न डालें.

  2. 2

    अब कॉर्न को तब तक पकाए कि जब तक इसका कच्चा पन ना निकल जाए. अब इसमे हम नमक और एक कप दूध एड करेंगे और ढक के पकने दें. 10 मिनट

  3. 3

    अब भरवन रेडी है इसे एक प्लेट मै निकाले.

  4. 4

    अंडे बनाने के लिए आलू, पनीर, कॉर्न फ्लोर और सारे सूखे मसाले डाले और एक स्मूद आटा लगा ले.

  5. 5

    अब इसके गोले काट ले और छोटी कटोरी जैसा फेला ले, अब इसमे कॉर्न का भरवन भरे जैसे अंडे के अंदर का पीला भाग होता है वैसे. और अंडे का शेप दे.

  6. 6

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें फिर इसमें अंडे सुनहारे होने तक डीप फ्राई कर लें. रेडी हो गए अंडे.

  7. 7

    अब करी बनाने के लिए मिक्सी मै प्याज़, लेहसुन, अदरक और सारे खड़े मसाले डाल कर अच्छी तरह पीस लेंगे.

  8. 8

    अब एक कड़ाही मै 3 चम्मच बटर डाले और पेस्ट को डाल कर सुनहरा होने तक पकाएं.

  9. 9

    अब इसमे टमाटर का पेस्ट एड करे और सारे सूखे मसाले डाले और ढक के पकने दें (10 मिनट के लिए.

  10. 10

    अब इसमे काजू का पेस्ट एड करे और एक कप पानी डाल और 5 मिनट पकने दे.

  11. 11

    करी रेडी है. एक प्लेट मै अंडे लाइन से रखे और ग्रवी इनके ऊपर से डालें.

  12. 12

    इन्हे गरम गरम रोटी और सलाद के साथ सर्व करें. बहुत स्वादिष्ट सब्ज़ी है. जो अंडे नहीं खाते उनकेलिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.

  13. 13

    बनाए, खाए और खिलाएं आलू अंडा करी.

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes