पाव-भाजी (Pav Bhaji recipe in Hindi)

Mona Gupta
Mona Gupta @cook_17332656

पाव-भाजी (Pav Bhaji recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. पाव के लिए-
  2. 10लादी पाव
  3. 5 टेबल स्पून मक्ख़न
  4. भाजी के लिए-
  5. 1 कपकटे हुए फूलगोभी
  6. 1/2 कपहरे मटर
  7. 1/2 कपकटे हुए गाजर
  8. 2 बड़ा चम्मच मक्ख़न
  9. 1 कपबारीक कटा हुआ प्याज़
  10. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  11. 2 बड़ा चम्मच लाल मिर्च-लहसुन का पेस्ट
  12. 1 कपकटे हुए टमाटर
  13. 1 1/2 टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर
  14. 1 1/2 टेबल-स्पून पाव भाजी मसाला
  15. 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
  16. 1 1/2 कपउबाले और मसले हुए आलू
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2 चम्मच निंबू का रस
  19. 1/4 कपबरीक कटा हुआ धनिया
  20. परोसने के लिए-
  21. 1कटा हुआ प्याज़
  22. 5लेमन वेज
  23. 1कटे हुए टमाटर
  24. 2 बड़ा चम्मच मक्ख़न

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    (1)- भाजी के लिए
    1-एक प्रेशर कुकर में फूलगोभी, हरे मटर, गाजर और 1 कप पानी डालकर प्रेशर कुकर के 2 सीटी बजने तक पका लीजिए।

  2. 2

    प्रेशर कुकर के ढ़क्कन खोलने से पहले सारी भाप निकलने दीजिए। एक तरफ रख दीजिए।

  3. 3

    एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में मक्ख़न गरम कीजिए और उसमें प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 2 मिनट के लिए भून लीजिए।

  4. 4

    उसमें शिमला मिर्च और मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर मध्यम आँच पर 2 मिनट के लिए भून लीजिए।

  5. 5

    उसमें टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और 1/4 कप पानी डालकर अच्छी तरस से मिला लीजिए और उसे मध्यम आँच पर 3 मिनट के लिए बीच-बीच में हिलाते हुए पका लीजिए।

  6. 6

    उसमें आलू, फूलगोभी के मिश्रण साथ में पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए और उसे मध्यम आँच पर 4 मिनट के लिए बीच-बीच में हिलाते और मसलते हुए पका लीजिए।

  7. 7

    उसमें निंबू का रस और धनिया डालकर अच्छी तरस से मिला लीजिए और एक तरफ रख दीजिए।

  8. 8

    (2) पाव के लिए-
    1- 2 पाव को बीच में आडा रूप में काट लीजिए और एक तरफ रख दीजिए।

  9. 9

    2- एक नॉन-स्टिक तवा को गरम कीजिए और उसपर 1 टेबल-स्पून मक्ख़न डालकर काटे हुए पाव को फैलाकर उसपर रखिए।

  10. 10

    3-उसे मध्यम आँच पर दोनों तरफ हल्का भूरा और कुरकुरा होने तक पका लीजिए।

  11. 11

    4-विधि क्रमांक 1 से 3 को दोहराकर कुछ और पाव पका लीजिए और एक तरफ रख दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mona Gupta
Mona Gupta @cook_17332656
पर

कमैंट्स

Similar Recipes