अचारी भरवां बैंगन (Achari bharva baingan recipe in Hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh

#goldenapron
#post21
#Date_27/7/19
यह रेसिपी बहुत ही चटपटी हैं ।इसे मोटी लाल मिर्च के अचार से + टमाटर ,प्याज अदरक लहसुन हरी मिर्च का मसाला बनाकर बनाया गया हैं ।चावल दाल के साथ बहुत ही टेस्टी लगती है।

अचारी भरवां बैंगन (Achari bharva baingan recipe in Hindi)

#goldenapron
#post21
#Date_27/7/19
यह रेसिपी बहुत ही चटपटी हैं ।इसे मोटी लाल मिर्च के अचार से + टमाटर ,प्याज अदरक लहसुन हरी मिर्च का मसाला बनाकर बनाया गया हैं ।चावल दाल के साथ बहुत ही टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामछोटे वाले बैगन
  2. 3लाल मिर्च का अचार
  3. 8-10लहसुन की कली
  4. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  5. 1बड़ा टमाटर पेस्ट
  6. 5-7हरी मिर्च
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 टी स्पूनसाबूत जीरा
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैगन को धोकर ऊपर से बीच में ४ भाग में काट लें ध्यान रखें कि डंठल लगा रहे ।कढा़ई में तेल डालकर गरम करें बैगन को डालकर तल कर निकाल लें ।

  2. 2

    मिक्सी में लाल मिर्च का अचार,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च, प्याज डालकर पेस्ट बना लें अब कढा़ई के उसी तेल में हींग जीरा का तडका लगाए मसाले का पेस्ट डालकर भूने। हल्दी पावडर,लाल मिर्च पावडर डालकर भूने नमक डालकर मिलाए ।

  3. 3

    टमाटर का पेस्ट डालकर मिलाए भूने ।ग्रेवी सूखी रखनी हैम तो २ कप पानी डालकर मिलाए एक उबाल आने पर तले हुए बैगन डालकर मिलाए ढ़क कर पकाए।

  4. 4

    ढ़क कर पकाए बीच बीच मे ढ़क्कन हटा कर हलके हाथ से उलटती पलटती रहे जिससे बैगन के अंदर अच्छे से मसाला चला जाए तब गैस बंद कर के रोटी पराठा चावल दाल के साथ सर्व करे। अगर ग्रेवी खाना पसंद हो तो पानी अपने ग्रेवी के हिसाब से डाले व पकाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

कमैंट्स

Similar Recipes