तंदूरी अचारी मिर्च(tandoori achari mirch recepie in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

सर्दियों में ताजा लाल मिर्च बहुत अच्छी आती है। आज एक अलग तरह से अचार बनाया है। यह बहुत ही टेस्टी चटपटी अचार है। और बहुत ही जल्दी बन जाता है। तंदूरी स्वाद में झटपट लाल मिर्च का अचार•••••

#Chatpati

तंदूरी अचारी मिर्च(tandoori achari mirch recepie in hindi)

सर्दियों में ताजा लाल मिर्च बहुत अच्छी आती है। आज एक अलग तरह से अचार बनाया है। यह बहुत ही टेस्टी चटपटी अचार है। और बहुत ही जल्दी बन जाता है। तंदूरी स्वाद में झटपट लाल मिर्च का अचार•••••

#Chatpati

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
10 -12 मिर्ची
  1. 8-10लाल मिर्च
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचदरदरी मेथी
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 1/2 चम्मचकलौंजी
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/2 कपगाढ़ा दही
  12. 1-2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लाल मिर्च को धोकर डंठल हटाकर
    लंबाई में चीरा लगायेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में दही, लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,
    दरदरी मेथी, सौंफ, कलौंजी, राई, जीरा, चाट
    मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलायेंगे ।

  3. 3

    अब मिर्ची में थोड़ा-थोड़ा दही का मिश्रण भरेंगे।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करके मिर्ची को क्रिस्पी
    होने तक पकायेंगे। अब बचा हुआ दही का मसाला
    डालकर पकायेंगे।

  5. 5
  6. 6

    झटपट तंदूरी अचारी मिर्च तैयार हैं।

  7. 7

    इसे रोटी नान पराठा आदि के साथ सर्व करेंगे।

  8. 8

    इसे 10 -15 दिन तक यूज में ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes