आलू टिक्की पनीर कटोरी चाट (Aloo tikki paneer katori chaat recipe in Hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

आलू टिक्की पनीर कटोरी चाट (Aloo tikki paneer katori chaat recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनेट
  1. 500 ग्राम उबले आलू
  2. 1 कप सफेद छोला
  3. 1 कप कसा हुआ पनीर
  4. 1 कप मैदा
  5. 1कटा हुआ प्याज़
  6. 1 कप दही
  7. आवश्यकता अनुसार इमली की चटनी
  8. 2कटा हुआ टमाटर
  9. आवश्यकता अनुसार बेसन के सेव
  10. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  11. 1/2 चमच कला नमक
  12. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मच गरम मसाला
  14. आवश्यकता अनुसार तेल कटोरी को बनाने केलिये

कुकिंग निर्देश

20 मिनेट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरा में मैदा छान लेंउसमे २चम्मच तेल और स्वाद के अनुसार नमक डाले फिर उसे जैसे आटा लगते हैं वैसे ही माड़ ले १० मिनेट के लिए रख दें १०मिनेट बाद आटे का पेड़ा बनाकर रोटी की तरह बेल लें। फिर उस बिली रोटी मे एक कटोरी जैसे आप रखना चाहै रख कर चारो तरफ से कटोरी पर लपेट दें तेल गरम होने पर उसको तल ले ।मध्यम आँच पर जैसे कटोरी तलेगे तो मैदा वाली कटोरी स्टील की कटोरी को छोड़ने लगेंगे जब मैदा कटोरी भूरे रंग के सिक जाए तो कड़ाई से निकाल लो ।

  2. 2

    अब एक कटोरा लेकर उसमें उबले आलू कसे हुए डाले फिर आलू मे सभी मसाले ओर थोड़ी सी मैदा डालकर अच्छे से मिला ले।हरी मिर्च आप चाहें तो डाल सकते हैं ।फिर उसका पेड़ा बनाकर उसमें पनीर भर ले जैसे हम आलू पराठा भरते हैं ब्रेड के चुरा मैं लपेटकर तेल मे सैक ले। जब टिक्की भूरे रंग की दोनों तरफ से सिक जाये तो एक प्लेट मे उतार लें।

  3. 3

    अब हमहारी दोनो चीज़ तैयार हैं एक प्लेट या कटोरी जिसमे आप परोसना चाहते हैं लेकर उसमें हुमहारे मैदा कटोरी को रखे कटोरी मे आलू टिक्की रखे उसके ऊपर चना, पियाज,टमाटर, हरी मिर्च, हराधानिया डाले ।फिर उसमें उबले छोटे छोटे आलू के टुकडे डालो ऊपर से दही, चटनी, चाट मसाला,गरम मसाला, काला नमक बेसन सेव, अनार दाना डाले। फिर एक बार ओर दही, चटनी ओर हराधानिया बेसन सेव डाले........आलू टिक्की पनीर कटोरी चाट तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes