अरहर दाल मसाला

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
Saharsa Bihar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरहर दाल
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 2 ग्लासपानी
  5. 2प्याज
  6. 2टमाटर
  7. लहसुन की 10 कलियाँ
  8. चम्मचजीरा आधा
  9. 1लालमिर्च
  10. लौंग 2इलाइची 2,दालचीनी 1 टुकड़ा
  11. 2तेजपत्ता
  12. चम्मचगर्म मसाला आधा
  13. चम्मचलाल मिर्च पाउडर आधा
  14. चम्मचजीरा-काली मिर्च पाउडर आधा
  15. चम्मचकिचन किंग आधा
  16. 2 चम्मचहरा धनिया
  17. चम्मचकसूरी मेथी आधा
  18. 1 चम्मचतेल
  19. 1 चम्मचघी
  20. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कुकर में अरहर की दाल को धोकर दो ग्लास पानी मे नमक हल्दी डालकर 4-5 सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    कढाई में तेल घी गर्म कर के हींग और साबुत जीरा,लौंग,इलाइची,दालचीनी,लाल मिर्च,तेजपत्ता देकर फिर प्याज,लहसुन,अदरक डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे।

  3. 3

    अब कटे टमाटर और सारा मसाला डाल देंगे

  4. 4

    तेल छूटने तक भूनेंगे

  5. 5

    उबले दाल डालेंगे एक उबाल आने पर गैस बंद कर देंगे।

  6. 6

    गर्मागर्म दाल को चावल या रोटी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes