मिक्स दाल पालक

Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
Jaunpur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़ा चम्मचअरहर दाल
  2. 2 बड़ा चम्मचचना दाल
  3. 2 बड़ा चम्मचमटर दाल
  4. 1 कटोरीपालक कटा हुआ
  5. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  6. 3लाल मिर्च कटी हुई
  7. 5-6लहसुन की कलिया कटी हुई
  8. 1टुकड़ा अदरक के लच्छे
  9. 2प्याज बारीक कटे हुए
  10. 2टमाटर कटा हुआ
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 2 बड़ा चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को अच्छे से साफ कर के धूल कर रख ले पालक को अच्छे से साफ कर ले अब कुकर में दाल पालक और 2 1/2 गिलास पानी डालकर उसमे हल्दी नमक डालकर ढक्कन बन्द कर के 4 सीटी लगाए

  2. 2

    जब कुकर का प्रेसर निकल जाए तो ढक्कन हटा दे आप कड़ाही के घी डाले और हींग जीरे का तड़का दे फिर इसमें लहसुन मिर्च अदरक प्याज़ को डालकर 1 मिनट तक भूने फिर इसमें टमाटर मसाला और अमचूर पाउडर डालकर पकाये ।

  3. 3

    जब टमाटर गल जाए तो इसमें थोड़ा सा नमक मिला ले(ध्यान रहे पहले भी नमक दाल पकाते समय डाला गया है)फिर इसमें उबली हुई दाल मिलाकर मिक्स करें और उबाल आने तक पकाये जब उबाल आने लगे तो गैस ऑफ कर दे।तैयार है मिक्स दाल पालक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
पर
Jaunpur

Similar Recipes