आलू मटर पोहा

Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
,4 सर्विंग
  1. 2आलू
  2. टमाटर दो
  3. 3प्याज
  4. अदरक और लहसुन
  5. 1 कटोरीधनिया
  6. पोहा आधा पैकेट
  7. 1 कटोरीमटर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. 1/2 चम्मचशक्कर
  12. 2 बड़े चम्मचतेल
  13. राई और करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दो आलू को छीलकर

  2. 2

    टमाटर को काटकर प्याज को बारीक काट लें मिर्ची को काट ले अदरक कद्दूकस कर लें

  3. 3

    फिर पोहा को धोकर अच्छी तरह से दो बार वह छलनी में छानकर रखें फिर एक कड़ाही में तेल डालकर तड़के के लिए प्याज राई मिर्ची अदरक लहसुन करी पत्ता डालकर 2 मिनट पकाएं फिर आलू मटर को डालकर पकाएं उसके बाद टमाटर हल्दी धनिया पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालकर 10 मिनट तक पकने दें फिर थोड़ा शक्कर डाल दें शक्कर डालने से पोहा सापट रहता है आप अपने अनुसार अपनी इच्छा से डाल सकते हैं या नहीं डाल सकते हैं कोई जरूरी नहीं है यह ऑप्शन है से धनिया पत्ती डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
पर

Similar Recipes