बॉर्बन बिस्कुट विद ओरियो बिस्कुट केक (Bourbon biscuit with oreo biscuit cake recipe in hindi)

Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
शेयर कीजिए

सामग्री

15 सर्विंग
  1. 3 पैकेटबॉर्बन बिस्कुट
  2. 4 पैकेटओरियो बिस्किट
  3. 1 कटोरीदूध
  4. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  6. 10 बूंद एसेंस
  7. 2 चम्मचशक्कर
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बिस्किट राय पर निकाल कर दोनों बिस्किट निकाल ले उसके बाद और यह बिस्किट का क्रीम को निकाले अलग से

  2. 2

    उसके बाद बिस्किट का क्रीम को अलग कर लें मिक्सी के जार में पीस लें अलग-अलग ओरियो बिस्किट और बरबन को

  3. 3

    उसके बाद एक बाउल में निकाल ले बेकिंग सोडा मीठा सोडा शक्कर पीसा हुआ दो चम्मच इलायची पाउडर एसेंस बिस्किट का क्रीम निकाल कर रोज बना ले डेकोरेट के लिए

  4. 4

    मिक्स कर सभी चीजों को दूध में थोड़ा थोड़ा भेटें 10 मिनट तक लिक्विड को फेटे थोड़ा नींबू का क्रश डाल दें एक चम्मच घी डाल दें फ्लेवर के लिए उसके बाद गैस ऑन करके 10 मिनट तक रखें गर्म होने के लिए फिर कंटेनर में बटर पेपर लगा ले फिर लिक्विड को डालें फिर कुकर के अंदर में रखें स्टैंड में उसके बाद 30 मिनट तक पकने दें धीमी आंच मैं चेक करते रहे बीच में चाकू या स्टिक से चेक करें पका है कि नहीं उसके बाद आप का ओ री यो बरबन बिस्किट केक रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
पर

Similar Recipes