मैंगो मावा टूटी फ्रूटी मफ़िन

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 2आम की प्यूरी
  2. 1 बड़े चम्मचमावा
  3. 1 कपमैदा
  4. 1 बड़े चम्मचदेसी घी
  5. 1 चमच्चबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चमच्चबेकिंग सोडा
  7. 1 बड़े चम्मचपिसी चीनी
  8. मैंगो एसेंस
  9. 1 बड़े चम्मचटूटी फ्रूटी (लाल हरा)

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में सभी सूखी चीज़ों को छान के मिला ले ।

  2. 2

    सूखे चीज़ों में 1 1/2कप आम प्यूरी ओर मावा मिला के फेंट लें।

  3. 3

    एक मोटे तले के पैन को गर्म करें उसमे नमक डालकर ढक दे।

  4. 4

    केक बैटर को छोटे मफ़िन मोल्ड में बटर पेपर लगा 1 बड़ेचम्मचभरे ऊपर से चेरी सजा दे टैप करें।

  5. 5

    मोल्ड को एक प्लेट में रख के पैन में रखे और ऊपर से फायल लगा कि टाइट ढक दे।

  6. 6

    25 से 30 मिनट धीमी आंच पे बनने के बाद मफ़िन को ठंडा करें और मावा क्रीम पुदीना से सजा के टी टाइम में सर्व करें बन गए ना हमारे देसी स्वाद के मफ़िन या छोटा केक इन देसी भाषा ।इसे एक बार जरूर आजमाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes