मैंगो फिरनी

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#king
आम से तैयार होने वाली इस फिरनी को बनाना बहुत ही आसान हैं.यह सभी को पसंद आती हैं,और जल्दी ही बनकर तैयार हो जाती हैं. इसे बनाने के लिए कुछ ही सामग्री की आवश्यकता होती हैं.आम की प्यूरी के प्रयोग ने इसे मलाई जैसा स्मूथ टेक्सचर वाला शाही अन्दाज दिया हैं.उम्मीद हैं कि आप लोंगो को इसकी रेसिपी पसंद आएंगी.आइए बनाते हैं मेरे साथ मलाई जैसी मुलायम मैंगो फिरनी .

मैंगो फिरनी

#king
आम से तैयार होने वाली इस फिरनी को बनाना बहुत ही आसान हैं.यह सभी को पसंद आती हैं,और जल्दी ही बनकर तैयार हो जाती हैं. इसे बनाने के लिए कुछ ही सामग्री की आवश्यकता होती हैं.आम की प्यूरी के प्रयोग ने इसे मलाई जैसा स्मूथ टेक्सचर वाला शाही अन्दाज दिया हैं.उम्मीद हैं कि आप लोंगो को इसकी रेसिपी पसंद आएंगी.आइए बनाते हैं मेरे साथ मलाई जैसी मुलायम मैंगो फिरनी .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 20 मिनट
2सर्विंग
  1. 1आम
  2. 1/2 कपबासमती चावल
  3. 800ml दूध
  4. चीनी 2 चम्मच या स्वाद के अनुसार
  5. पिस्ता कतरन
  6. 1/2 टी स्पूनघी
  7. केसर के धागे
  8. इलायची पावडर/ खड़ी छोटी इलायची

कुकिंग निर्देश

लगभग 20 मिनट
  1. 1

    फिरनी के लिए बासमती चावल अच्छे रहते हैं.चावल को अच्छी तरह साफ कर धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद चावल का पानी छान कर अलग कर दें और मिक्सी के जार में दो-तीन चम्मच पानी डालकर चावल को दरदरा पीस लें.(चित्रानुसार)

  2. 2

    एक कढ़ाई में आधा चम्मच घी डालें. उसमें दरदरा पिसे हुए चावल को धीमी आंच पर एक से डेढ़ मिनट तक भूनें. चावल को भूनने से अच्छा सोंधापन आता हैं. इसके बाद आवश्यकतानुसार दूध डालें और चलाएं.

  3. 3

    जब एक उबाल आ जाए तब दो खड़ी छोटी इलायची डालें.या फिर इलायची पावडर डालें.फिरनी को हमें धीमी आंच पर चलाते हुए पकाना हैं.जिससे कि तली में ना लगें. लगभग 7-8 मिनट में चावल अच्छी तरह पक जाएंगे और फिरनी गाढ़ी हो जाएगी.फिरनी में स्वाद के अनुसार चीनी डालें और उसे मिलाएं.

  4. 4

    दूसरी तरफ आम को छील कर, काटकर मिक्सी के जार में डालें साथ ही स्वाद के अनुसार चीनी भी डालें. चित्रानुसार आम का बारीक प्यूरी बना लें.

  5. 5

    तैयार फिरनी में आम की फ्यूरी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. जब फिरनी का तापमान सामान्य हो जाए तो उसे फ्रीज में ठंडा होने के लिए 1 घंटे के लिए रखें.

  6. 6

    फिरनी के बीचों बीच में बचे हुए आम की प्यूरी को डालकर सर्किल बनाएं और सजाएं.

  7. 7

    मैंगो फिरनी तैयार हैं.ऊपर से पिस्ता की कतरन और केसर के धागे डालकर गार्निश कीजिए.

  8. 8

    स्वाद में लाजवाब ठंडी मैंगो फिरनी तैयार हैं, इसे ठंडा ही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes