पाल पायसम (Paal Payasam recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 लोग
  1. 50 ग्रामचावल
  2. 1 लीटरदूध
  3. 5 ग्रामइलायची पाउडर
  4. 100 ग्रामचीनी
  5. 50 मिली घी
  6. 50 ग्रामकाजू
  7. 25 ग्रामकिशमिश

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    चावलों को अच्छे से धो कर आधे घंटे के लिए भीगो कर रख दें।अब चावलों को दूध में तब तक पकाएं, जब तक वह मुलायम नहीं हो जाएं।
    इसमें इलायची पाउडर, चीनी डालकर कर अच्छे से मिलाते रहें।

  2. 2

    एक पैन में घी गर्म करके उसमें काजू डालकर हल्का भूरा भूनें, अब किशमिश डालें और एक मिनट तक भूनें।इन्हें चावलों के मिश्रण पर डालकर गर्म-गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes