तोरई छिलके का पराठा (taurai chilkha paratha recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#left
हम सब जानते है कि तोरई की सब्जी हमारे शरीर के लिए अत्यंत फायदेमंद है और तोरई की तरह ही तोरई का छिलका भी बहुत लाभदायक है ।यह खून को साफ करने और सोजिश को ठीक करने मे हमारी सहायता करता है ।इससे भी हम कई तरह के व्यंजन बना सकते है जैसे -चटनी, सब्जी, पूरी, परांठे ।मुझे तो इसके परांठे बहुत पसंद है, क्रिस्पी, हैल्दी स्वादिष्ट ।आइये बनाना शुरू करे ।

तोरई छिलके का पराठा (taurai chilkha paratha recipe in hindi)

#left
हम सब जानते है कि तोरई की सब्जी हमारे शरीर के लिए अत्यंत फायदेमंद है और तोरई की तरह ही तोरई का छिलका भी बहुत लाभदायक है ।यह खून को साफ करने और सोजिश को ठीक करने मे हमारी सहायता करता है ।इससे भी हम कई तरह के व्यंजन बना सकते है जैसे -चटनी, सब्जी, पूरी, परांठे ।मुझे तो इसके परांठे बहुत पसंद है, क्रिस्पी, हैल्दी स्वादिष्ट ।आइये बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपतोरई के छिलके
  2. 4परांठे के लिए गूंधा हुआ आटा
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/ 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 4 बड़े चम्मचघी
  8. मक्खन, दही, चाय जो भी आप चाहे सर्व करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 -20 मिनट
  1. 1

    तोरई के छिलके को धोकर, थोड़ा सुखाकर ग्राइंडर मे मोटा मोटा ग्राइंड कर लेंगे ।बाउल मे डाल कर प्याज, हरीमिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे ।हमारी स्टफिगं तैयार है ।

  2. 2

    आटा लेकर एक पेड़ा बनाए और छोटी चपाती की तरह बेल लेंगे ।अब 2 चुटकीभर नमक, चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर, अच्छी तरह चपाती पर फैला देंगे । बीच मे एक बड़ा चम्मच तैयार स्टफिगं रखकर इसे बन्द कर पेड़ा बना लेंगे ।

  3. 3

    अब इसे बेले, पराठा बनाकर गर्म तवे पर डाल कर पकाए। एक तरफ से थोड़ा पकने पर पलटे।

  4. 4

    अब घी या मक्खन लगा कर पलट कर दोनो तरफ से सुनहरा क्रिस्पी सेंक लीजिए । स्वादिष्ट, हैल्दी पराठा तैयार है ।

  5. 5

    आप इसे प्लेट मे रख कर मक्खन, दही, चाय, अचार किसी के भी साथ खाये, बहुत लजीज लगता है ।एक बार जरूर बनाये ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes