रवा उपमा (Rava Upma recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
शेयर कीजिए

सामग्री

15 - 20  मिनट
3 - 4 लोग
  1. 1 कटोरीरवा
  2. 3 कटोरीपानी
  3. 1-1 चम्मचचने की दाल, उड़त की दाल
  4. 1प्याज
  5. 5-6करी पत्ता
  6. आवश्यकतानुसार काजू, मूंगफली
  7. 1 चम्मचराई, जीरा
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 2 चम्मचनींबू का रस
  10. 2 चम्मचचीनी
  11. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  12. 2-3 चम्मचघी या तेल

कुकिंग निर्देश

15 - 20  मिनट
  1. 1

    सबसे पहले राव भून ले। फिर कढाई मे घी डाल कर उसमे राई व जीरा डाले। भूनने के बाद करी पत्ता व दोनो दालें डालकर सेंक ले।

  2. 2

    अब प्याज़ डालकर हलका भूरा होने तक पकाए। प्याज के साथ मूंगफली के दाने भी सेंक ले। पकने के बाद 3 कटोरी पानी डाले ।जब पानी मे उबाल आ जाए तब नमक, नींबू का रस, गर्म मसाला, चीनी, डाले।

  3. 3

    अब धीरे-धीरे भूना हुआ रवा डाले तथा चलाते रहे। जब उपमा तैयार हो जाए तो 1 चम्मच घी डाल कर सर्व करे।

  4. 4

    राव उपमा तैयार है, सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes