बीट टमाटर का जूस (Beet Tamatar ka juice recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#Gharelu
मैने बीट टमाटर का जूस बनाया है और साथ में सलाद भी काट के प्लाटिंग की है सलाद से ज्यादा पोस्टिक आहार और क्या होगा। वैसे भी सलाद के बिना खाना अधूरा लगता है।
बीट में एंटी ऑक्सीडेंट, कैल्शियम, मिनरल, मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, क्लोरीन, आयोडीन, और अन्य महत्वपूर्ण विटामिन की भरपूर मात्रा होती है। बीट का जूस शरीर में खून बनाने का काम करता है।
टमाटर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं।प्रतिदिन एक से दो गिलास यह जूस जरूर पिए। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

बीट टमाटर का जूस (Beet Tamatar ka juice recipe in Hindi)

#Gharelu
मैने बीट टमाटर का जूस बनाया है और साथ में सलाद भी काट के प्लाटिंग की है सलाद से ज्यादा पोस्टिक आहार और क्या होगा। वैसे भी सलाद के बिना खाना अधूरा लगता है।
बीट में एंटी ऑक्सीडेंट, कैल्शियम, मिनरल, मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, क्लोरीन, आयोडीन, और अन्य महत्वपूर्ण विटामिन की भरपूर मात्रा होती है। बीट का जूस शरीर में खून बनाने का काम करता है।
टमाटर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं।प्रतिदिन एक से दो गिलास यह जूस जरूर पिए। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
1 ग्लास
  1. 2बीट
  2. 1/2टमाटर
  3. 1/4 चम्मचकाला नमक
  4. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बीट और टमाटर को धोकर छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर दे |

  2. 2

    फिर मिक्सर में सबसे पहले बीट डाल कर ग्राइंड करें क्योंकि बीट हार्ड होता है फिर उस में टमाटर डाल कर ग्राइंड करे |

  3. 3

    फिर से चलाएं थोड़ा सा पानी डालकर चलाएं और छलनी से छान लें तैयार है यह हैल्थी जूस।

  4. 4

    मैंने इसके साथ सलाद काटकर प्लेटिंग की है सलाद मैने ककड़ी,मूली,बीट,टमाटर और नींबू लिया है साथ में सलाद भी हो तो यह और भी ज्यादा हेल्दी लगेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes