शाही गट्टे विथ ग्रेवी (shahi gatte with gravy recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#Winter4
#मारवाड़ी (मारवाड़ी गट्टे ट्विस्ट के साथ)

शाही गट्टे विथ ग्रेवी (shahi gatte with gravy recipe in Hindi)

#Winter4
#मारवाड़ी (मारवाड़ी गट्टे ट्विस्ट के साथ)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विग
  1. शाही गट्टे के लिए ::
  2. 1 कप बेसन
  3. 1बड़ी चम्मच तेल (मोयन के लिए)
  4. 1बड़ी चम्मच दही
  5. 3/4 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  8. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  9. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  10. स्टफिंग के लिए
  11. 50 ग्राम पनीर
  12. 10-15किशमिश
  13. 1बड़ी चम्मच काजू दरदरा
  14. 1 चुटकीभर नमक
  15. 1 चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  17. ग्रेवी के लिए
  18. 1 बड़ी चम्मच काजू पाउडर
  19. 1/4गरम दूध
  20. 1बडी चम्मच बेसन
  21. 1 कपफेंटा हुआ दही
  22. 1बड़ी चम्मच देशी घी
  23. 2लौंग
  24. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  25. 1 छोटी चम्मचजीरा
  26. 2साबुत सूखी लाल मिर्च
  27. 1बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी
  28. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  29. 1/2 छोटी चम्मचया स्वादानुसार कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  30. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  31. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  32. गार्निशिंग के लिए :
  33. 1 बड़ी चम्मच काजू दरदरा
  34. 1बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बाऊल में बेसन निकाले व उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हींग, सौंफ व मोयन मिलाए। दही मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करे। आवश्यकतानुसार थोड़ा थोड़ा करके गुनगुना कम मात्रा में पानी मिलाकर मुलायम डो तैयार करे ।

  2. 2

    एक छोटी चम्मच तेल मिलाकर मसलकर चिकना करें।अलग रखे।

  3. 3

    स्टफिंग तैयार करे। बाऊल में पनीर को कद्दूकस करे व स्टफिंग की सभी सामग्री मिलाकर मिक्स कर छोटी छोटी बाॅल तैयार कर अलग रखे।

  4. 4

    बेसन डो से समान आकार की लोई तोड़े। पेड़े बनाकर फैलाए व बीच में पनीर स्टफिंग रखकर चारों ओर से बंद कर गोल आकार देकर प्लेट में रखे । इसी विधि से सभी गट्टे तैयार करे।

  5. 5

    तेज ऑच पर पर कढ़ाई मे पानी उबालें। तैयार स्टफड़ गट्टे डालकर, ढककर पकाए।

  6. 6

    गट्टे पानी के ऊपर आने पर गैस बंद करे। पानी से गट्टे अलग करे व पानी फेंके नही।

  7. 7

    ग्रेवी के लिए :: काजू पाउडर का 1/4 कप गर्म दूध में पेस्ट बनाए। बाऊल में बेसन निकाले फेंटा हुआ दही थोड़ा थोड़ा करके मिलाए ।काजू पेस्ट व आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर बिना गुठली का घोल तैयार करे।

  8. 8

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे देशी घी गर्म करें। लौंग, जीरा, हींग व साबुत सूखी लाल मिर्च मिलाकर चटकाएं व कुछ सैंकड भूने ।मंदी ऑच पर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिलाए व तुरंत दही-काजू बैटर को मिलाकर लगातार चलाते हुए पकाए।

  9. 9

    हल्दी पाउडर मिलाकर चलाए व उबाल आने पर नमक व गट्टे बाॅल मिलाकर चलाए ।

  10. 10

    1 मिनट पकाए व गर्म मसाला व धनिया पत्ती मिलाकर कुछ सेकंड बाद गैस बंद करे। शाही गट्टे सर्विग के लिए तैयार है।सर्विग बाऊल में निकाले ।

  11. 11

    काजू व धनिया पत्ती से गार्निशिंग कर गरमागरम सर्व करे।

  12. 12

    सुझाव:: ग्रेवी को काजू पेस्ट व बेसन मिलाकर तैयार किया है जो कि रखने के बाद गाढ़ी हो जाती है अतः पानी मिलाते समय व पकाते समय ध्यान रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes