शुगर फ्री गाजर का हलवा (Sugar free gajar ka halwa recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220

#mw
#Vnm
मैंने बनाया है शुगरफ्री गाजर का हलवा क्यूकी मेरे हसबैंड को बिन चीनी का ही हलवा पसंद है। उनको गाजर और खोये की मीठास ही अच्छी लगती है।

शुगर फ्री गाजर का हलवा (Sugar free gajar ka halwa recipe in Hindi)

#mw
#Vnm
मैंने बनाया है शुगरफ्री गाजर का हलवा क्यूकी मेरे हसबैंड को बिन चीनी का ही हलवा पसंद है। उनको गाजर और खोये की मीठास ही अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ घंटा
१-१०
  1. 2 किलोग्रामलाल गाजर
  2. 1/2 किलोफ्रेश मावा/ खोया
  3. 1/2 किलोचीनी
  4. 1 लीटरदूध
  5. 4-5छोटी इलायची का पाउडर
  6. 50 ग्रामकिशमिश
  7. 100 ग्रामबादाम
  8. 200 ग्रामदेशी घी

कुकिंग निर्देश

२ घंटा
  1. 1

    गाजर को पील करके ग्रडे कर ले।

  2. 2

    कड़ाही मे घी डाल कर गैस पर रख दे। गाजर डाल कर तेज़ आच पर २ मिंट को लिए मिक्स करे। फिर मिडियम आच कर के ढक के ५ मिंट पकाय। *नोट-* जो लौंग चीनी डाल रहे है वो मिक्स करने के बाद चीनी डाल कर मिडियम आच पर १५ मिंट तक पकाय। आगे का प्रोसेस सेम रहेगा।

  3. 3

    अब दूध डाले और ३० मिंट के लिए ढक कर पकाय।

  4. 4

    अब इसमे मेवा और इलायची पाउडर डाले और तेज़ आच पर तब तक भूने जा तक हलवा कड़ाही नही छोडे।

  5. 5

    अब इसमे मावा/खोया डले और मिक्स कर के गैस बंद करे। *नोट* मावा को ४-५ मिंट के लिए भून कर हलवा मे डाले इससे टेस्ट भी अच्छा आता है और लम्बे समय तक खराब भी नहीं होता।

  6. 6

    लीजिए तैयार है शुगरफ्री गाजर का हलवा। इस हलवा को आप १ महीने फ्रीज मे रख कर खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

Similar Recipes