फ्रैंच फ्राइज मखनी सॉस पिज़्ज़ा (frenchfries makhani sauce pizza recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#5
#aaloo
पिज़्ज़ा बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद होता है। इसे हम मैदा,सूजी, आटा आदि से बेस रेडी करके बनाते हैं।
आज मैंने इसमें थोड़ा ट्विस्ट देते हुए फ्रैंच फ्राइज का बेस बनाया और पिज़्ज़ा सॉस की जगह मखनी सॉस यूज किया जिसे मैंने घर पर ही बनाया।
मेरे यहां तो ये ट्विस्ट सभी को पसंद आया। आप भी इसे एक बार जरुर ट्राई करें और मुझे बताएं कि आपको कैसा लगा।

फ्रैंच फ्राइज मखनी सॉस पिज़्ज़ा (frenchfries makhani sauce pizza recipe in Hindi)

#5
#aaloo
पिज़्ज़ा बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद होता है। इसे हम मैदा,सूजी, आटा आदि से बेस रेडी करके बनाते हैं।
आज मैंने इसमें थोड़ा ट्विस्ट देते हुए फ्रैंच फ्राइज का बेस बनाया और पिज़्ज़ा सॉस की जगह मखनी सॉस यूज किया जिसे मैंने घर पर ही बनाया।
मेरे यहां तो ये ट्विस्ट सभी को पसंद आया। आप भी इसे एक बार जरुर ट्राई करें और मुझे बताएं कि आपको कैसा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फ्रैंच फ्राइज---
  2. 3-4 बड़े साइज के आलू
  3. 2-3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. 2-3 टेबल स्पूनराइस फ्लोर
  5. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. आवश्यकतानुसार तेल फ्राइज तलने के लिए
  8. मखनी सॉस ---
  9. 1 प्याज
  10. 2टमाटर
  11. 2हरी मिर्च
  12. 3-4कली लहसुन
  13. 4-5सूखी लाल मिर्च
  14. 8-10काजू
  15. 1 टेबल स्पूनतेल
  16. 1 टी स्पूननमक
  17. 2 टेबल स्पूनबटर
  18. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  19. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  20. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  21. 1 टी स्पूनरेड चिली फ्लेक्स
  22. 1 टी स्पूनऑरिगेनो
  23. टॉपिंग्स ---
  24. 2 टेबल स्पून रेड कैप्सिकम
  25. 2 टेबल स्पूनयलो कैप्सिकम
  26. 2 टेबल स्पूनग्रीन कैप्सिकम
  27. 2 टेबल स्पूनप्याज
  28. 2 टेबल स्पूनस्वीट कॉर्न
  29. 1 टी स्पूनरेड चिली फ्लेक्स
  30. 1 टी स्पूनऑरिगेनो
  31. 1/2-3/5 कपपिज़्ज़ा चीज़
  32. 4-6स्टिक्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रैंच फ्राइज --- आलुओं को छील कर फ्राइज की शेप में काट लें और धोकर बाउल में निकालें।अब इसमें पानी और नमक डालकर ४-५ मिनट माइक्रोवेव में कुक करें।

  2. 2

    अब छलनी पर निकाल कर ठंडा करें। ठंडा होने पर बाउल में निकाल लें और इसमें कॉर्न फ्लोर, राइस फ्लोर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें फ्राइज को तल कर निकाल लें। हल्का ठंडा होने पर फ्रैंच फ्राइज को स्टिक में अरेंज करें।(चित्रानुसार)

  4. 4

    मखनी सॉस --- प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को रफली चॉप करें। लहसुन को छील लें।

  5. 5

    पैन में तेल गरम करके इसमें लहसुन, अदरक, प्याज, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालकर थोड़ी देर भूनें। अब टमाटर और काजू डालकर थोड़ा पानी डालें। नमक भी मिलाएं और ढक कर सभी सब्जियों के नरम होने तक पकाएं।

  6. 6

    ठंडा करके मिक्सी में पीस लें। अब पैन में बटर गरम करके इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर मिलाएं और पिसी हुई ग्रेवी डालकर भूनें। कसूरी मेथी, रेड चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो मिक्स करके फ्लेम ऑफ करें।

  7. 7

    टॉपिंग्स --- सारी सब्जियों को छोटे छोटे क्यूब्स में कट करें।

  8. 8

    अब फ्रैंच फ्राइज जो स्टिक्स में अरेंज किए हैं उस पर मखनी सॉस लगाएं। चीज़ स्प्रेड करें।अब तीनों कलर की कैप्सिकम, प्याज, स्वीट कॉर्न लगाएं। ऊपर से थोड़ा चीज़ और डालें।

  9. 9

    रेड चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो स्प्रिंकल करके प्री हीट ओवन या पैन में 5-7 मिनट या चीज़ मेल्ट होने तक बेक करें।

  10. 10

    गरमा गरम फ्रैंच फ्राइज मखनी सॉस पिज़्ज़ा को सभी के साथ एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स (10)

Similar Recipes