रोटी बेस पनीर मखनी पिज़्ज़ा(roti base paneer makhni pizza recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#SBW

अगर आप पनीर की सब्ज़ी रोटी सब्जी खा कर बोर हो गए तो यकीन कि मानी आपको यह रेसिपी रोटी बेस से बना पनीर मखनी पिज़्ज़ा

जब मैंने इसे अपने घर में बनाया तो मेरी फैमिली में सभी को बहुत पसंद आया इसलिए मैं यकीन से कहती हूं कि आपको भी बहुत पसंद आएगा एक बार आप इस देसी पिज़्ज़ा को जरूर ट्राई कीजिए।

रोटी बेस पनीर मखनी पिज़्ज़ा(roti base paneer makhni pizza recipe in hindi)

#SBW

अगर आप पनीर की सब्ज़ी रोटी सब्जी खा कर बोर हो गए तो यकीन कि मानी आपको यह रेसिपी रोटी बेस से बना पनीर मखनी पिज़्ज़ा

जब मैंने इसे अपने घर में बनाया तो मेरी फैमिली में सभी को बहुत पसंद आया इसलिए मैं यकीन से कहती हूं कि आपको भी बहुत पसंद आएगा एक बार आप इस देसी पिज़्ज़ा को जरूर ट्राई कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
2 सर्विंग
  1. पनीर मखनी ग्रेवी के लिए:
  2. 1/2 कपछोटे टुकड़ों में कटा पनीर या आवश्कता अनुसार
  3. 1प्याज़ मोटा मोटा कटा हुआ
  4. 3पके लाल टमाटर
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2लहसुन की कली
  7. 1हरी इलायची
  8. 2कश्मीरी लाल मिर्च या 1/2 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 कपपानी
  10. 1 टेबल स्पूनकाजू टुकड़ा
  11. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 2 टेबल स्पूनबटर या स्वाद अनुसार
  13. 2फ्रेश रेड चिली या हरी मिर्च कटी हुई
  14. 1/2 टी स्पूनपनीर मसाला
  15. 2 टी स्पूनबारीक कटी हरी धनिया
  16. 1/2टी कसूरी मेथी
  17. नमक स्वादानुसार
  18. पिज़्ज़ा टॉपिंग के लिए:
  19. पिज़्ज़ा चीज़ आवश्कता अनुसार
  20. 1प्याज़ छोटे चौकोर टुकड़ों में कटा
  21. 1टमाटर छोटे चौकोर टुकड़ों में कटा
  22. 1शिमला मिर्च चौकोर टुकड़ों में कटी
  23. 1फ्रेश रेड चिली बारीक कटी
  24. स्वाद अनुसारचिली फ्लेक्स
  25. थोड़ा सा घी
  26. पिज़्ज़ा बेस के लिए
  27. 1 कटोरीगेहूं का आटा (2 थोड़ी मोटी रोटी बन सके)
  28. नमक स्वादानुसार
  29. 1/2टी तेल
  30. पानी आवश्कता अनुसार

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    प्रेशर कुकर में टमाटर, प्याज अदरक,लहसुन,काजू, कश्मीरी लाल मिर्च, 1/2 टी स्पून नमक 1टी स्पून बटर,1/4 कप पानी डाल कर 3 सीटी आने तक पकाए और फिर गैस बंद कर दे।

  2. 2

    जब कुकर का प्रेशर खत्म हो जाए तब कुकर को खोलिए और पके हुए सामग्री को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस ले। इस पेस्ट को छलनी से छानकर एक बाउल में निकाल ले।

  3. 3

    एक पैन में 1/2 टी स्पून तेल और 1 टेबलस्पून बटर डालकर गर्म करें फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालें 30 सेकंड के लिए शॉर्टे करें और तैयार टमाटर का पेस्ट पैन में डाल दे।

  4. 4

    एक से दो उबाल आने के बाद स्वाद अनुसार नमक पनीर मसाला डाले और ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकाए।

  5. 5

    जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तब पनीर और क्रश की हुई कसूरी मेथी डाल कर मिक्स करे 1 मिनट पकाए और गैस बंद कर दे।

  6. 6

    बारीक कटी हरी धनिया डाल कर मिक्स करे हमारी पनीर मखनी सॉस तैयार है। सॉस को ठंडा होने दें।

  7. 7

    पिज़्ज़ा बेस के लिए एक बर्तन में आटा स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करेंगे और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर थोड़ा सख्त आटा लगा ले जैसे हम पूरी के लिए लगाते हैं। डो बनने के बाद आटे को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  8. 8

    10 मिनट के बाद डो पर 1/2 टी स्पून तेल डाले और मसाला मसाला कर डो को चिकना कर ले।

  9. 9

    डो ऊपर थोड़ा सा सुख आटा लगा कर थोडा मोटा गोल आकार में बेल लें।

  10. 10

    तवा गरम और गर्म तवे पर रोटी(पिज़्ज़ा बेस) डाल कर एक तरफ़ से अच्छी तरह से सेंक लें।
    तवे से उतर ले।

  11. 11

    एक पैन में थोड़ा सा बटर डाल कर तेज आंच पर प्याज़, शिमला मिर्च, चुटकी भर नमक डाल कर 30 सैकेंड के लिए शॉर्टे कर ले और फिर गैस बंद कर दे और टमाटर डाल कर मिक्स करे।

  12. 12

    अब रोटी पिज़्ज़ा बेस पर मखनी सॉस (ग्रेवी) के साथ थोड़े से पनीर के टुकड़े डाल कर पिज़्ज़ा बेस पर फैला दे, आवश्कता अनुसार शॉर्टे की हुए सब्जियां डाले और खूब सारा चीज़ डाले।

  13. 13

    चीज़ के ऊपर थोड़ी पनीर, फ्रेश कटी लाल मिर्च डाले और गर्म तवे पर पिज़्ज़ा डाल दे पिज़्ज़ा के किनारे पर थोड़ा थोड़ बटर डाल कर पिज़्ज़ा ढक दे।

  14. 14

    चीज़ मेल्ट होने तक धीमी आंच पर पकाएं। हमारा रोटी बेस पनीर मखनी पिज़्ज़ा बना कर तैयार है ।
    थोडा सा चिली फ्लेक्स डाले और पिज़्ज़ा को काट कर गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes