रेड सॉस मैकरॉनी पास्ता (red sauce macaroni pasta recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#mirchi
आज हम रेड सॉस मैकरॉनी पास्ता बना रहे है बच्चे,बड़े सभी वर्ग के लौंग इसे खाना।पसंद करते है आज भाग दौड़ की जिंदगी में लौंग इसे खाना बहुत पसंद करते है

रेड सॉस मैकरॉनी पास्ता (red sauce macaroni pasta recipe in Hindi)

#mirchi
आज हम रेड सॉस मैकरॉनी पास्ता बना रहे है बच्चे,बड़े सभी वर्ग के लौंग इसे खाना।पसंद करते है आज भाग दौड़ की जिंदगी में लौंग इसे खाना बहुत पसंद करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैकरॉनी
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 3टमाटर
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचपास्ता सॉस
  8. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक पैन में पानी को उबलने रख दे नमक,ऑयल डाले पानी उबलने पर मैकरॉनी पास्ता डाले साथ ही टमाटर वाश कर उबलते पानी में पास्ता के साथ ही डाल दे जब टमाटर का छिलका निकलने लगे टमाटर को बाहर निकाल कर ठंडा कर छिलका उतारकर रख दे और मैकरॉनी को 80 परसेंट उबाल ले एक छननी मे पास्ता डाले ठंडे पानी से वाश कर ले

  2. 2

    पैन में ऑयल डाले प्याज़ को भून ले

  3. 3

    अब हम लहसुन को भून लेगे और टमाटर को ग्राइंड कर प्याज़ में मिक्स कर देगे

  4. 4

    हरी मिर्च कटी मिला दे कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,काली मिर्च पाउडर,पास्ता सॉस भी मिला दे

  5. 5

    अब हम मैकरॉनी पास्ता मिला देगे

  6. 6

    पास्ता को अच्छे से मिक्स कर हल्की आंच पर पका ले

  7. 7

    हमारा मैकरॉनी पास्ता तैयार है एक बाउल में डाले की धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स (9)

Similar Recipes