बेडमी पूड़ी और आलू की सब्जी(bedami puri aloo ki sabji recipe in hindi))

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#st1
#UP
बेडमी पूड़ी या बेड़ई उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध खाना है।जो दाल भर कर बनाई जाती है और जिसे आलू की सब्जी के साथ सर्व किया जाता है।

बेडमी पूड़ी और आलू की सब्जी(bedami puri aloo ki sabji recipe in hindi))

#st1
#UP
बेडमी पूड़ी या बेड़ई उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध खाना है।जो दाल भर कर बनाई जाती है और जिसे आलू की सब्जी के साथ सर्व किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपआटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 टी स्पूननमक
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. स्टफिंग ---1 कप उड़द दाल
  6. 1 टेबल स्पूनतेल
  7. 1/4 टी स्पूनहींग
  8. 1 टेबल स्पूनसौंफ
  9. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को धोकर १-२ घंटे के लिए भिगो दें।फिर मिक्सर जार में दाल डालें।अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर हल्का दरदरा पीस लें।

  2. 2

    अब इसमें से आधी दाल निकाल लें और बची हुई आधी दाल में थोड़ा पानी डालकर फिर से पीसें।

  3. 3

    अब आटा, सूजी और नमक मिलाएं।अब पिसी हुई दाल और तेल डालकर हाथों से अच्छे से मिक्स करें। थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए टाइट आटा गूंथ लें।

  4. 4

    अब किसी थाली में आटा लेकर हाथों को चिकना करें और आटे को अच्छे से मसलें।फोल्ड करके फिर मसलें।फिर फोल्ड करें और मसलें।ऐसा 3-4 मिनट तक करें और आटे को एकसार करके 10 मिनट के लिए ढक कर रखें।

  5. 5

    अब कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें हींग और सौंफ डालकर तड़काएं।अब इसमें दरदरी पिसी हुई दाल डालकर अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर मिक्स करें और 2-3 मिनट तक भूनें फिर ठंडा करें।

  6. 6

    अब आटा लेकर चाकू से इसके बराबर भाग कर लें।अब इसकी बॉल बनाकर हाथों से कटोरी जैसा बनाकर इसमें 1 चम्मच स्टफिंग भरकर इसे बंद करें।

  7. 7

    अब इसे हाथों से थोड़ा फ्लैट करके फिर बेलन से थोड़ा मोटा बेलें।इसी तरह सारी पूरियां बेल कर तैयार करें।

  8. 8

    अब गरम तेल में डालकर फूलने दें फिर अलट पलट कर क्रिस्पी होने तक तलें। ध्यान रहे हमें ये मीडियम फ्लेम पर ही तलनी है जिससे ये कुरकुरी हो जाए।

  9. 9

    गरमा गरम बेडमी पूरी को आलू की सब्जी के साथ सर्व करें।आप चाहें तो साथ में धनिया की चटनी भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes