ग्रीन मसाला भिंडी(green masala bhindi recipe hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#sh
#ma
वैसे तो हर घर में भिंडी की सब्जी बनती हैं।पर यह सब्जी से मेरी माँ से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।वो यह सब्जी जब भी बनाती थी।तब हम बड़े चाव से खाते थे।यह नवधारी भिंड़ी से बनती है।पर मेरे पास अभी वैसी भिंडी नही थी।मैंने रेगुलर भिंडी से ही बना लिया

ग्रीन मसाला भिंडी(green masala bhindi recipe hindi)

#sh
#ma
वैसे तो हर घर में भिंडी की सब्जी बनती हैं।पर यह सब्जी से मेरी माँ से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।वो यह सब्जी जब भी बनाती थी।तब हम बड़े चाव से खाते थे।यह नवधारी भिंड़ी से बनती है।पर मेरे पास अभी वैसी भिंडी नही थी।मैंने रेगुलर भिंडी से ही बना लिया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 300 ग्रामभिंडी
  2. 6-7हरी मिर्च
  3. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  4. 1 टी स्पूनराई
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 3टी स्पून तेल
  8. 1/2 टी स्पूनहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    भिंडी को पानी से धो कर पोछ ले।अब उसके टुकड़े कर ले।

  2. 2

    अब मिर्च को मिक्सर जार में डालकर क्रश कर ले।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।तेल गरम होने पर राई, जीरा तड़काएं।अब हींग डाले।अब हरी मिर्च क्रश की हुई डाले।

  4. 4

    अब भिंडी डालकर कुछ देर तक भिंडी को फ्राई करें।

  5. 5

    अब धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नम डालकर मिलाये।

  6. 6

    अब अच्छी तरह से मिलाये।अब ढाककन रखकर भिंडी को 6 से 7 मिनट तक पकाये।

  7. 7

    ग्रीन भिंडी मसाला बनकर तैयार है।आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes