मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#auguststar #time (झणझणीत भेंडीची भाजी)
#ebook2020 #state5
आज मैंने मसाला भिंडी बनाई है, महाराष्ट्र में इसे झणझणीत भेंडीची भाजी या भरली भेंडी भी कहते हैं ,जिसको बनाने में थोड़ा टाइम ज्यादा लगता है ! यह रेसिपी शेयर कर रही हूंआप सब बताएं आपको मेरी यह रेसिपी कैसी लगी

मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

#auguststar #time (झणझणीत भेंडीची भाजी)
#ebook2020 #state5
आज मैंने मसाला भिंडी बनाई है, महाराष्ट्र में इसे झणझणीत भेंडीची भाजी या भरली भेंडी भी कहते हैं ,जिसको बनाने में थोड़ा टाइम ज्यादा लगता है ! यह रेसिपी शेयर कर रही हूंआप सब बताएं आपको मेरी यह रेसिपी कैसी लगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
3-4 सर्विंग्स
  1. 250 ग्रामछोटी साइज की भिंडी
  2. सामग्री मसाला तैयार करने की
  3. 15-20लहसुन की कलियां
  4. 1लाल प्याज
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचहरा धनिया
  7. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार पानी
  12. 1/2 चम्मचसौंफ
  13. बगार लगाने की सामग्री
  14. 2-3 चम्मचतेल
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. 1/4 चम्मचराई
  17. 1/4 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    मसाला भिंडी बनाने के लिए हम छोटी साइज की भिंडी लेते हैं,क्योंकि यह बहुत नरम होती है और सब्जी बनने के बाद यह वाली भिंडी बहुत स्वादिष्ट लगती हैl सबसे पहले भिंडी को साफ पानी से अच्छे से धो लें,दोनों तरफ के हिस्से को काटकर बीच में एक लंबा कट लगा ले,1 प्याज़ और 2 से 3 हरी मिर्च को बारीक काट लेंगे, 15 से 20 लहसुन की कली को मुसल में कूट लेंगे, दो चम्मच हरे धनिए को भी बारीक काट लेंगे

  2. 2

    सभी मसालों को आपके स्वाद के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं लहसुन,प्याज,हरी मिर्च,हरा धनिया में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और सौंफ मिलाएंगे, थोड़ा सा पानी मिलाकर अच्छे से सबको मिक्स करके भिंडी में भरने का मसाला तैयार करेंगे

  3. 3

    अब प्यार से और तसल्ली से एक-एक भिंडी में हाथों से मसाला भरेंगे

  4. 4

    अब कड़ाही में तेल गर्म करे,इसमें हींग, राई,जीरे का तड़का लगाएंगे l एक-एक करके सभी भिंडी इसमें डालेंगे, थोड़ा सा इसमें पानी डालकर प्लेट से ढक देंगे 5 मिनट के लिए,प्लेट के ऊपर भी पानी डाल देंगे- इससे यह होता है कि सब्जी नीचे लगती नहीं है,धीमी आंच पर 5 मिनट रखने के बाद में प्लेट को हटाएंगे, एक बार सब्जी को चम्मच से चलाएंगे, फिर से ढक कर 5 से 7 मिनट के लिए रखेंगे,अब हम देखते हैं कि भिंडी अच्छे से पक गई है और कड़ाई में मसाले ने तेल भी छोड़ दिया है

  5. 5

    तैयार है मसाला भिंडी इसे आप चपाती, परांठे, मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी किसी के भी साथ खा सकते हैं, बहुत स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes