सांबर वडा(sambar wada recipe in hindi)

Kanchan Dawara
Kanchan Dawara @cook_29724732

सांबर वडा(sambar wada recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1धंटा
4 लोग
  1. 200ग्राम उड़द धुली दाल
  2. 100ग्राम मूंग दाल
  3. 3हरी मिर्च
  4. 3-4करी पत्ता
  5. 1टुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  6. 2 टी स्पूनतेल
  7. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1धंटा
  1. 1

    सांबर वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले वड़ा बनाने से एक दिन पहले रात को उड़द दाल और मूंग दाल को साफ पानी में भिगो कर रख दे।
    अब अगले दिन दालों को साफ पानी से धो ले उसके बाद दोनों दालों को अच्छी तरह से पीस कर एक पेस्ट तैयार कर ले। ध्यान रखे की पीसते समय पानी की मात्रा अधिक ना हो।
    इतना करने के बाद दाल के पेस्ट को अच्छी तरह से फेट ले और उसमे नमक, अदरक, हरी मिर्च सभी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे और उसे फेटे। ध्यान रखे जितना अच्छे से आप इस पेस्ट को फेटेंगे उतने ही स्वादिष्ट और मुलायम आपके वड़े बनेंगे।

  2. 2

    को अपने हाथ में ले उसे हथेली की मदद से गोल करे अब उसमे उंगली से एक छेद कर दे। सभी वड़े इसी तरह से तैयार करते रहे।
    एक कढ़ाई ले उसमे तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दे। अब 2-3 वड़े एक साथ कढ़ाई में डाले और उन्हें तले। जब एक तरफ से वडो का रंग भूरा हो जाए तभी दूसरी तरफ से तले।
    सभी वडो को इसी तरह से तल ले और फिर एक प्लेट में निकाल ले आपके स्वादिष्ट और लाजवाब वड़े तैयार है इन्हे सांबर और चटनी के साथ सभी को परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Dawara
Kanchan Dawara @cook_29724732
पर

Similar Recipes