साबुदाना के अप्पे

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#feast
Post6

जोधपुर, राजस्थान, भारत

साबुदाना व्रत में खाया जाता है।इससे अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। मीठे व नमकीन सब तरह के बना सकते हैं।अप्पे बहुत कम तेल, घी में बना सकते हैं।जल्दी भी बन जाते हैं।

साबुदाना के अप्पे

#feast
Post6

जोधपुर, राजस्थान, भारत

साबुदाना व्रत में खाया जाता है।इससे अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। मीठे व नमकीन सब तरह के बना सकते हैं।अप्पे बहुत कम तेल, घी में बना सकते हैं।जल्दी भी बन जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3लोग
  1. 1बाउल साबुदाना
  2. 4आलू
  3. 1/4बाउल मूंगफली दाना
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. सूखा पोदीना
  7. 2हरी मिर्च
  8. घी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    साबुदाना को 3-4घंटे के लिये भिगो दें।मूंगफली दाना सेक कर छिलका उतार लें।

  2. 2

    आलू उबालकर छील लें।हरी मिर्च बारीक काट लें।मूंगफली को दरदरा पीस लें।

  3. 3

    भीगे हुए साबुदाना में उबले आलू को मैश करके मिलाएं।नमक,काली मिर्च पाउडर, दरदरी की हुई मूंगफली व पोदीना पाउडर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    इस तैयार मिश्रण के गोले बना ले।गैस पर अप्पे सेकने का सांचा गरम करें और उसमें घी लगाकर गोले रखें।पलट पलटकर सुनहरा सेक लें।

  5. 5

    लीजिये तैयार है स्वादिष्ट सहगारी अप्पे।खाये और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes