सूजी के बॉल्स (suji ke balls recipe in hindi)

Priyanka Kumar
Priyanka Kumar @cook_26703399

#box
#b
सूजी

सूजी के बॉल्स (suji ke balls recipe in hindi)

#box
#b
सूजी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 4-5आलू
  3. 1 कटोरीमटर
  4. 1 इंचटुकड़ा अदरक,2मिर्च,5-6लहसुन
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1 तेजपत्ता
  7. आवश्यकता अनुसारपंचफोरन
  8. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  9. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    एक लड़ाई में आधा गिलास पानी गरम करें उसमें थोड़ा सा नमक और दो चम्मच रिफाइंड डालकर उबलने दें जब पानी अच्छी तरीका से उबल जाए तो उसमें सूची डालकर अच्छी तरह से मिला है जब वह अच्छी तरह से मिल जाए तो उसे एक बर्तन पर निकाल ले और गर्म पानी हाथों में लगाते हुए आटे की तरह बना ले

  2. 2

    अभी से ढककर साइड में रख ले

  3. 3

    506 आलू को वाइल्ड करके अच्छी तरह से मैच कर ले अदरक मिर्च के टुकड़े लहसुन को चोर ले मटर के दाने सारे तेल में डालकर चित्र फ्राई करके उसमें आलू डाल दें

  4. 4

    आलू डालने के बाद नमक और हल्दी डालें अच्छी तरह से मिलाए और एक काली मिर्च पाउडर पाउडर डालें

  5. 5

    अब सूजी के आटे से छोटी-छोटी लोई बनाएं जिस तरह आलू के पराठे को स्टफ करते हैं और उसमें आलू का मिश्रण को अच्छी तरह से भरे चारों तरफ से अच्छी तरह से सील करके उसे गर्म तेल पर धीमी धीमी आंच पर तले जब बाहर से वह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसे निकाल ले

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Kumar
Priyanka Kumar @cook_26703399
पर

Similar Recipes