पोडो पीठा उड़द दाल केक

Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen

#box
#b
पोड़ा पिठा उड़द की दाल से बना केक है। यह व्यंजन भगवान जगन्नाथ के पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। यह रेसिपी रजो के त्योहार के दौरान बनाई जाती है। रजो या रजो परब या मिथुन संक्रांति ओडिशा में मनाया जाने वाला नारीत्व का तीन दिवसीय त्योहार है। 'पोड़ा' का अर्थ है जला हुआ और 'पिठा' का अर्थ केक से है। परंपरागत रूप से पोडा पीठा चारकोल पर बनाया जाता है जो पिठा (केक) को जली हुई खुशबु के साथ एक अच्छा भूरा क्रस्ट देता है जो इस व्यंजन की विशेषता है। इस डिश को बहुत सारे तरीकों से बनाया जाता है। मैं आज उनमें से एक शेर कर रहीं हूं। आशा करती हूं की आपको यह रेसिपी पसंद आएगी।

पोडो पीठा उड़द दाल केक

#box
#b
पोड़ा पिठा उड़द की दाल से बना केक है। यह व्यंजन भगवान जगन्नाथ के पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। यह रेसिपी रजो के त्योहार के दौरान बनाई जाती है। रजो या रजो परब या मिथुन संक्रांति ओडिशा में मनाया जाने वाला नारीत्व का तीन दिवसीय त्योहार है। 'पोड़ा' का अर्थ है जला हुआ और 'पिठा' का अर्थ केक से है। परंपरागत रूप से पोडा पीठा चारकोल पर बनाया जाता है जो पिठा (केक) को जली हुई खुशबु के साथ एक अच्छा भूरा क्रस्ट देता है जो इस व्यंजन की विशेषता है। इस डिश को बहुत सारे तरीकों से बनाया जाता है। मैं आज उनमें से एक शेर कर रहीं हूं। आशा करती हूं की आपको यह रेसिपी पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
400 ग्राम
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1 कपचीनी
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 2 बड़े चम्मचघी
  5. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचनारियल (छोटे टुकड़ों मैं कटा हुआ)
  9. थोड़े किशमिश और काजू
  10. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में 1 कप उड़द दाल और 1 कप पानी डालकर दाल को अच्छी तरह धो लें।

  2. 2

    फिर 1 कप पानी डालकर 4-5 घंटे के लिए दाल को भिगो दें।

  3. 3

    एक ब्लेंडिंग जार में, भीगी हुई उड़द दाल, 1 कप चीनी और ½ कप पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें।

  4. 4

    एक बाउल में उड़द दाल का घोल डालें। उसमें 1/4 छोटी चम्मच नमक और ½ कप सूजी डालकर अच्छी तरह मिला लें। ढककर 2 घंटे के लिए रख दें।

  5. 5

    एक पैन में ½ छोटा चम्मच घी और काजू और किशमिश डालें और काजू और किशमिश सुनहरा भूरा होने तक भूनें। इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।

  6. 6

    उसी पैन में 2 टेबल स्पून नारियल के टुकड़े डालें और कुछ देर भूनें। इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।

  7. 7

    2 घंटे के बाद मिश्रण मैं 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर और 2 टेबल स्पून घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  8. 8

    फिर ½ छोटी चम्मचइलायची पाउडर और भुने हुए काजू, किशमिश और नारियल के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

  9. 9

    कुकर गरम करें और नमक डालें। इसे बंद कर दें और कुकर को 10 मिनट के लिए प्री-हीट कर लें।

  10. 10

    एक बर्तन में तेल डालकर अच्छे से ग्रीस कर लें।

  11. 11

    मिश्रण को बर्तन में डालें।

  12. 12

    बैटर के ऊपर काजू, किशमिश और नारियल के टुकड़े सजा दें।

  13. 13

    कुकर को प्री-हीट होने के बाद खोलिये और पीठा (केक) को सावधानी से रखें।

  14. 14

    कुकर को बंद करके 45 मिनट तक बेक करें। सीटी का प्रयोग न करें।

  15. 15

    एक बार जब पिठा (केक) बेक हो जाए तो इसे खोलें। टूथपिक डालें। अगर यह साफ आता है तो आपका पिठा (केक) तैयार है।

  16. 16

    पीठा (केक) को कुकर मैं से निकलें और बर्तन मैं से निकल लें।

  17. 17

    पीठा (केक) को स्लाइस करलें और सर्वे करें।

  18. 18

    स्वादिष्ट पोडो पीठा तैयार है। आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes