राजमा चावल(rajma chawal recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#mys #c
#rajma
#Fd
@Sudha Agrawal 123
@Veena 31


राजमा चावल स्वादिष्ट, हैल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर पंजाबी डिश है पर इसे पूरे देश में बहुत चाव से खाया जाता है और छुट्टी वाले दिन तो खासतौर पर राजमा चावल बनाने की प्लानिंग होती है । इस सब्जी को उबले हुए चावल या जीरा राइस के साथ परोसा जाता है । आइये देखे इसे कैसे बनाया जाता है ।

राजमा चावल(rajma chawal recipe in hindi)

#mys #c
#rajma
#Fd
@Sudha Agrawal 123
@Veena 31


राजमा चावल स्वादिष्ट, हैल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर पंजाबी डिश है पर इसे पूरे देश में बहुत चाव से खाया जाता है और छुट्टी वाले दिन तो खासतौर पर राजमा चावल बनाने की प्लानिंग होती है । इस सब्जी को उबले हुए चावल या जीरा राइस के साथ परोसा जाता है । आइये देखे इसे कैसे बनाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35+25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीलाल राजमा
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1"अदरक का टुकड़ा
  5. 5-6लहसुन की कलियां
  6. 1 बड़ा चम्मचताजा दही फेंटा हुआ
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचजीरा, 2तेज पत्ते, 1 स्टिक दालचीनी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  14. आवश्यकतानुसारपानी
  15. आवश्यकता अनुसारथोड़ा धनिया कटा हुआ
  16. चावल बनाने के लिए
  17. 1 कटोरीबासमती चावल
  18. 1 बड़ा चम्मचतेल या घी
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. नमक स्वादानुसार
  21. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

35+25 मिनट
  1. 1

    राजमा को रात भर के लिए भिगो कर रख दीजिए ।

  2. 2

    सुबह कुकर मे आवश्यकतानुसार पानी और आधा चम्मच नमक डालकर 5-6 सीटी लगाकर उबाल लीजिए । इतने समय मे हम तड़का तैयार कर लेंगे ।

  3. 3

    प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन को छील कर धोकर ग्राइंड कर पेस्ट बना लीजिए ।
    चावल को अच्छी तरह धोकर भिगो कर आधा घंटा के लिए रख दीजिए। इतने समय मे राजमा बना कर तैयार कर लीजिए ।

  4. 4

    अब एक पैन मे तेल गर्म करे और जीरा, इलायची, और तेज पत्ता डाले, जीरा चटकने पर प्याज़ का पेस्ट डालकर भूने ।मसाला जब तेल छोड़ने लगे तो दही डालकर लगातार चलाते हुए मसाला भून लीजिए, आवश्यकतानुसार थोड़ा सा नमक डाले, क्योंकि हम राजमा उबालते समय भी हम नमक डाल चुके हैं ।

  5. 5

    मसाला तैयार होने पर उबले हुए राजमा पानी सहित डाले और 5 मिनट तक धीमी ऑच पर पकाए जिससे मसालों का फ्लेवर राजमा मे आ जाए ।गैस बन्द करें, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिलाए।राजमा तैयार है ।

  6. 6

    चावल बनाने के लिए दूसरे पैन मे तेल गर्म करे और जीरा डाले, चटकने पर 2 कटोरी पानी डालकर उबाल आने दें । पानी उबलने पर भिगोकर रखे हुए चावल डाले,नमक डाले और ढककर कर धीमी आँच पर पकने दीजिए ।पानी सोख कर चावल पक जाए तो गैस बन्द कर दीजिए ।10 मिनिट तक इसी तरह ढककर रखिए और फिर खोलकर गर्मागर्म राजमा के साथ सर्व कर दीजिए ।

  7. 7

    लजीज राजमा चावल बनाइये, खाइये और खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes