राजमा चावल (rajma chaval recipe in hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#Gharelu
राजमा को किडनी बीन्स के नाम से भी जाना जाता है. भारत समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में राजमा बहुत चाव से खाया जाता है.राजमा खाने की सबसे अच्छी बात ये है कि ये शरीर के केवल किसी अंग विशेष को फायदा नहीं, पहुंचाता है, ये पूरे शरीर का पोषण करता है, जिस वजह से ये ताकत देने का काम करता है.

राजमा चावल (rajma chaval recipe in hindi)

#Gharelu
राजमा को किडनी बीन्स के नाम से भी जाना जाता है. भारत समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में राजमा बहुत चाव से खाया जाता है.राजमा खाने की सबसे अच्छी बात ये है कि ये शरीर के केवल किसी अंग विशेष को फायदा नहीं, पहुंचाता है, ये पूरे शरीर का पोषण करता है, जिस वजह से ये ताकत देने का काम करता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 4प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 7-8हरी मिर्च
  5. अदरक
  6. 9-10लहसुन कली
  7. 4 चमचइमली का जूस
  8. 2खडा सूखा लाल मिर्च
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1छोटी चम्मचजीरा
  11. 1छोटी चम्मचखडा गरम मसाला, जावित्री, दालचीनी, बड़ी इलायची
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. तेल आवश्यकतानुसार
  17. पानी आवश्यकता अनुसार
  18. 1 कटोराचावल
  19. 2 चमचघी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    राजमा को चार-पांच पानी से धो लें, फिर इसको रात भर के लिए भिगो के छोड़ दें,जिस पानी में राजमा को फुलाया जाए वह पानी को फेंकना नहीं चाहिए क्योंकि सारे पोटीनउसी पानी में एकत्रित हो जाती है इसलिए हम लौंग उसी पानी को प्रेशर कुकर में डालकर राजमा को 5-6 सिटी लगा दे, ताकि राजमा अच्छी तरह से गल जाए,

  2. 2

    अब एक मिक्सी के जार में हरी मिर्च अदरक लहसुन और खड़ा गरम मसाला, टमाटर डालकर उसका पेस्ट तैयार कर लें,

  3. 3

    अब एक पैन गर्म करके उसमें तेल डालें और अच्छी तरह से गरम होने दें, जब गर्म हो जाए तो उसमें लाल खड़ा मिर्ची, तेजपत्ता, जीरा, लहसुन डालकर 1मिनट के लिए भुने, अब इसमें कटे हुए प्याज़ को डालें,

  4. 4

    जब प्याज़ गल जाए तो इसमें मसाले वाली पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह से भुने, जब मसाले तेल छोड़ दे तब इसमें राजमा, पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाईये,

  5. 5

    अब सब्जी को ढक के 10 मिनट तक पकाएं 10 मिनट पकने के बाद इस मै इमली का जूस 4चमच डालकर गैस बंद कर दीजिए, लीजिए हमारी राजमा तैयार हो गई

  6. 6

    चावल के लिए 🙂🙂🙂 सबसे पहले हम एक बर्तन में चावल निकालेंगे चावल को अच्छी तरह से धो लेंगे उसके बाद कुकर में चावल और घी डालेंगे,

  7. 7

    अब कुकर का ढक्कन लगा कर गैस पर चढ़ाएंगे उसमें एक सीटी आने तक, सिटी लगने के बाद गैस बंद कर दें, जब कुकर अपनी स्वयं गैस खत्म करते तब कुकर को खोलें और चावल निकाल ले, देखिए हमारी गरमा गरम चावल बन के तैयार हैं

  8. 8

    राजमा और चावल खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और यह गरम-गरम ही अच्छा लगता है जब राजमा की सब्जी ठंडी होती है तो वह अच्छी नहीं लगती है वह राजना कड़ी हो जाती है, और चावल भी सूख जाता है इसलिए राजमा और चावल गरम गर्म बनाइए और खाइए🙂🙂🙂🙂

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes