हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#stf
हनी चिल्ली पोटैटो बनाने में जितने आसान है खाने में उतनी ही मजेदार लगते हैं जो कि बच्चों को भी बहुत पसंद आते हैं।

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

#stf
हनी चिल्ली पोटैटो बनाने में जितने आसान है खाने में उतनी ही मजेदार लगते हैं जो कि बच्चों को भी बहुत पसंद आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4मध्यम आकार के आलू
  2. 3 चम्मचअरारोट,
  3. 2 चम्मच चावल का आटा
  4. आवश्यकतानुसारव्हाइट सिरका , सोया सॉस, टमाटर सॉस
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  6. 1प्याज थोड़ी मोटी कटी,
  7. 1 टमाटर बारीक कटा
  8. 1 चम्मचसफेद तिल
  9. 1 चम्मच शहद
  10. स्वाद अनुसारथोड़ा सा नमक
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा रिफाइंड ऑयल आलू तलने के लिए
  13. आवश्यकतानुसारहरे धनिया की पत्ती सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू छीलकर उन्हें अच्छी तरह से धोकर लंबे-लंबे काट ले इसके बाद इन्हें भी तीन-चार बार अच्छे पानी से निकाल दें ताकि इनका सारा स्टाच निकल जाये

  2. 2

    कटे हुए आलू को एक साफ कपड़े पर रखे हैं उनका सारा पानी निकाल दे इसके बाद एक बर्तन में कटे हुए आलू रखें और इसमें अरारोट और चावल का आटा मिला दे चावल का आटा इसलिए मिलाते हैं ताकि इसमें एक कुरकुरा पन आ जाए

  3. 3

    अब यह कढ़ाई में तेल गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तो मध्यम आंच पर यह फिंगर फ्राई तल लें ध्यान रखें कि हमें यह तेज आंच पर नहीं तलने हैं नहीं तो यह अंदर से कच्चे रह जायेंगे और यह क्रिस्पी नहीं हो पाएंगे।

  4. 4

    सारे आलू तल जाएं तब इसके बाद कढ़ाई में से तेल निकाल दें और दो चम्मच ऑयल रखें इसके बाद इसमें एक चम्मच तिल डालें जब वह तेल अच्छे से चटक जाएं तब इसमें प्यार डालकर हल्का सुनहरी भूनें। इसके बाद में टमाटर और शिमला मिर्ची डालकर हल्की हल्की भून लें।

  5. 5

    अब हम इसमें व्हाइट सिरका सोया सॉस और टमाटर सॉस तीनों चीज़ डालेंगे और इसे भी चला लो। अब इसमें तले हुए फिंगर फ्राई डाल दो और ऊपर से नमक और काली मिर्च भी डाल कर चला लो इसके बाद इसमें हमें ऊपर से शहद डालना है और शहद डालने के बाद अच्छी तरह से चला लो।

  6. 6

    क्रिस्पी और हनी वाले चिली पोटैटो तैयार हैं । ऊपर से हरे धनिए की पत्तियां डालकर से सजा दो।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes