क्रिस्पी वेजि फिंगरस (crispy veggie fingers recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#bfr
#du2021
क्रिस्पी वेजि फिंगरस सभी को पसन्द आने वाला स्नैक्स है। और जल्दी भी बन जाता है। जब कभी कोई गेस्ट आने वाले हो तो आप इसे पहले से फ्रिज मे बना कर रख सके है और बाद मे शैलो फ्राई कर ले।

क्रिस्पी वेजि फिंगरस (crispy veggie fingers recipe in Hindi)

#bfr
#du2021
क्रिस्पी वेजि फिंगरस सभी को पसन्द आने वाला स्नैक्स है। और जल्दी भी बन जाता है। जब कभी कोई गेस्ट आने वाले हो तो आप इसे पहले से फ्रिज मे बना कर रख सके है और बाद मे शैलो फ्राई कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 4उबले आलू :
  2. 1/2 कपगाजर बारीक कटी हुई :
  3. 1/4 कपबीन्स बारीक कटी हुई :
  4. 1/4 कपमटर :
  5. 1/4 कपकॉर्न:
  6. 1/4 कपफूलगोभी बारीक कटी हुई :
  7. 1 कपपोहा पाउडर :
  8. 3 चम्‍मचमैदा :
  9. स्वादानुसारनमक :
  10. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
  11. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  12. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर :
  13. 1 चम्मचतेल सब्जी सोते करने के लिए :
  14. आवश्यकतानुसारतेल : शैलो फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे 1 टी-स्पून तेल गर्म करे और सभी सब्जीयो को सोते कर ले।

  2. 2

    एक बाउल मे आलू को मैश कर ले और सभी सब्जीया मिला ले। अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब इसमे सभी मसाले मिला ले और मिक्स कर ले। अब एक बाउल मे मैदा ले और उसमे नमक और काली मिर्च पाउडर डाले और धीरे धीरे पानी मिलाते हुए सलरी बना ले।

  4. 4

    अब आलू वाला मिश्रण को हाथ मे ले और उसको फिंगरस की शेप दे । ऐसे सभी फिंगरस बना ले। अब इस फिंगरस को सलरी वाले मिश्रण मे डिप करे, फिर पोहा के पाउडर मे डाल कर लपेट ले।

  5. 5

    अब पैन मे तेल गर्म करे सभी फिंगरस को शैलो फ्राई कर ले। तैयार होने पर साॅस और हरी चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes