सिंधी तहरी(sindhi tahri recipe in hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen

#Win
#Week5 (ये सिंधी रेसिपी है।सभि सिंधी तायरि बनाते हैं। भगवान जुलेलाल के भोग प्रसाद में सबसे पेहले तायरि का प्रसाद रेहता है। ये मैंने चांद रात को बनाई थी भोग लगाने के लिए आज शेअर करे रही हों।)

सिंधी तहरी(sindhi tahri recipe in hindi)

#Win
#Week5 (ये सिंधी रेसिपी है।सभि सिंधी तायरि बनाते हैं। भगवान जुलेलाल के भोग प्रसाद में सबसे पेहले तायरि का प्रसाद रेहता है। ये मैंने चांद रात को बनाई थी भोग लगाने के लिए आज शेअर करे रही हों।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1-1/4 कटोरी चावल
  2. 1कटोरी गुड़
  3. 1छोटी कटोरी कालि मनुका और सुखे नारियल के टुकड़े
  4. 1 चम्मचसौंफ (ऑप्शनल है)
  5. 1-1/2 बड़ा चम्मचतेल
  6. 2-1/2 कटोरी पानी
  7. 1/8 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तायरि बनाने के एक घंटा पहले चावल भिगोकर रखें।

  2. 2

    अब एक घंटे बाद एक बर्तन में पानी और गुड़ डालकर गॅस पर रखें। गुड अच्छे से पिघलते हि गॅस बंद कर दें और गुड़ का पानी एक बर्तन में छान लें।

  3. 3

    अब एक बर्तन में तेल डालकर गुड़ का पानी डालें।नमक डालें। पानी को उबाल आते ही चावल धोकर डालें।

  4. 4

    अब इसमें कालि मनुका और सूखा नारियल डालकर अच्छे से मिलाएं। चावल का पुरा पानी सुखते हि गॅस कि आंच कम करके ढक्कन लगाकर तायरि को पकने दें।

  5. 5

    बिच बिच में चम्मच से तायरि देखें तायरि अच्छे से पकि है कि नहीं।तायरि पकने पे ही हो तब उसमें सौंफ डालकर फिर से ढक्कन लगाकर तायरि को पकने दें।

  6. 6

    तायरि पकते ही गॅस बंद करें। गरमागरम और स्वादिष्ट तायरि तैयार है।

  7. 7

    जुले लाल को भोग लगाकर साग (सब्जी)के साथ परोसें। खुद भि खाएं और सबको खिलाएं। सिंधी स्पेशल तायरि।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes